Bhopal News: सेलून शॉप का माल नौकरों ने कर दिया साफ

Share

Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपए का माल चोरी

Bhopal News
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चोरियों से जुड़ी है। शाहपुरा में हेयर सेलून शॉप में चोरी की वारदात हुई है। जिसमें संदेही काम करने वाले पुराने नौकर ही है। इसके अलावा कमला नगर और कोलार इलाके के सूने मकान से चोर सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत लाखों रुपए का माल ले गए हैं।

सैलून शॉप में चोरी

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 22 जुलाई की रात एफआईआर 565/21 में धारा 380 (सादा चोरी) का केस दर्ज किया गया है। घटना हेयर स्टूडियो की है। जिसकी एफआईआर जयनारायण भाटी पिता रतनलाल भाटी उम्र 60 साल ने दर्ज कराई है। वे मिसरोद स्थित रचि लाइफ स्कैप में रहते हैं। उनकी ड्रीमर्स हेयर स्टूडियो सेलून दुकान है। इस मामले में संदेही हिम्मतराम, अजहर खान (Azhar Khan) और अशोक छत्ते के नाम भी सामने आए हैं। जयनारायण भाटी (Jainarayan Bhati) का कहना है कि संदेहियों ने सेलून में काम आने वाले कैपरोल, तेल, स्टेंड समेत करीब 39 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना 20 जून की है।

सीसीटीवी से मिला सुराग

तीनों संदेही नौकरी करते थे। हिम्मतराम मूलत: जोधपुर (Jodhpur) का रहने वाला है। वह हेयर रिप्लेसमेंट का काम करता था। लॉक डाउन के दौरान वह घर चला गया था। स्टोर रुम में सामान कम मिलने पर सैलून संचालक को शक गया था। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामान चोरी होने की जानकारी पुख्ता हुई। पता चला कि अजहर और अशोक भी इस काम में उसकी मदद करते थे। पुलिस तीनों संदेहियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शहर से पांच बच्चे हुए लापता

पिपरिया गई थी पीड़िता

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 22 जुलाई की अपरान्ह लगभग चार बजे 914/21 में धारा 457/380 (रात में चोरी) का केस दर्ज किया गया है। घटना लुंबनी परिसर की है। जिसकी शिकायत रमा शर्मा पुत्री कामताप्रसाद शर्मा उम्र 52 साल ने दर्ज कराई है। घर से सोने की चेन, लॉकेट, डायमंड टॉप्स, चांदी के सिक्के, आईफोन, नकदी 7 हजार रुपए के अलावा अन्य सामान चोरी गया है। चोरी गई संपत्ति की कीमत पुलिस ने अभी नहीं बताई है। पुलिस ने बताया घटना के वक्त रमा शर्मा (Rama Sharma) पिपरिया गई हुई थी। वहां उन्हें फोन पर 22 जुलाई को चोरी की वारदात की खबर मिली थी।

दस दिन बाद एफआईआर

Bhopal News
कोलार थाना—फाइल फोटो

कोलार थाना क्षेत्र स्थित अमलतास फैटकला सुहागपुर में सूने मकान का ताला तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 09 जुलाई से शुरु होना बताई गई है। जिसमें पुलिस ने 1044/21 धारा 457/380 (रात में चोरी) का केस दर्ज किया है। इस मामले की शिकायत सुभाषचंद्र पाल पिता कुदई पाल उम्र 56 साल ने दर्ज कराई है। घर से चोर सोने की अंगूठी, चेन, बुंदे, चांदी पायल, सिक्के, तीन घड़ी समेत अन्य सामान चोरी करले गए हैं। हालांकि चोरी गई संपत्ति की कीमत पुलिस ने नहीं बताई है। पुलिस का कहना है कि सुभाषचंद्र पाल (Subhash Chandra Pal) रिश्तेदारी में गए थे। जहां से वे 13 जुलाई को घर पर लौटे थे।

यह भी पढ़ें: मानवता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीरें निकट भविष्य में भाजपा को कई बार विचलित करेगी, जानिए क्यों

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: थाने में अंदर—बाहर होते कारोबारी ने जहर पीकर दी जान 
Don`t copy text!