Bhopal News: घर पर ताला लगाकर बैतूल गया था परिवार
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अशोका गार्डन इलाके से मिल रही है। यहां जीआरपी मेें तैनात महिला सिपाही ने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति का अभी खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा पांच अन्य जगहों पर भी चोरी की घटनाएं हुई हैं।
लॉकर की मिल गई थी चाबी
अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 22 जून की रात लगभग 8 बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का के दर्ज किया गया है। यह घटना बिजली नगर कॉलोनी में हुई थी। जिसकी रिपोर्ट सीता चौहान (Sita Chouhan) पति नीलेश सिंह सिसोदिया उम्र 29 साल ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह जीआरपी में सिपाही है। पति बिजली विभाग में नौकरी करते हैं। दोनों घर पर ताला लगाकर बैतूल (Betul) गए थे। वापस आने पर मकान का ताला टूटा मिला। कमरे की तलाशी लेने के बाद चोर उपहार में मिले कीमती जेवरात, घड़ी समेत कई अन्य महंगा माल चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसी तरह शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित सहयोग परिसर आकाश गंगा कॉलोनी में चोरी का प्रयास हुआ है।
कोविड वार्ड में चोरी
आकाश गंगा कॉलोनी में कोचिंग सेंटर हैं। इस मामले की शिकायत कोहेफिजा स्थित बीडीए कॉलोनी निवासी शहजाद खान (Shahzad Khan) पिता स्वर्गीय सलाम खान उम्र 38 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। इसी तरह हबीबगंज थाना पुलिस ने धारा 380 का केस दर्ज किया। शिकायत गेहूंखेड़ा कोलार रोड निवासी राज तोमर (Raj Tomar) पिता कृपाल सिंह उम्र 26 साल ने दर्ज कराई। चोरी की घटना अरेरा कॉलोनी में हुई है। यहां वह नानी के घर सायकिल लेकर आया था। पुलिस ने चोरी गई सायकिल की कीमत 26 हजार बताई है। इधर, हमीदिया अस्पताल में स्थित कोविड वार्ड में 14 मई को खंडवा निवासी मीना जैन (Meena Jain) के दोनों हाथों से सोने की चूड़ी चोरी हो गई थी। उसकी अगले दिन मौत हो गई थी। परिजनों ने इस चोरी की शिकायत प्रबंधन से की थी।
नौकरानी को हिरासत में लिया गया
जिसके संबंध में जांच करने के बाद डाक्टर नितिन अग्रवाल (Doctor Nitin Agrawal) ने पुलिस को आवेदन दिया था। उधर, निशातपुरा स्थित जेल रोड करोद में पानी की गुमठी से 15 हजार रुपए का माल चोरी (Bhopal News) गया है। जिसकी रिपोर्ट थाने पहुंचकर प्रदीप मीना (Pradeep Meena) ने दर्ज कराई है। इसी तरह चूना भट्टी थाना पुलिस ने धारा 381 का केस दर्ज किया गया है। घटना न्यू मेंडस सोसायटी में हुई थी। शिकायत ईश्वर सिंह चौहान (Ishwar Singh Chouhan) ने दर्ज कराई है। वे एनजीओ चलाते हैं। उनके यहां नौकरानी मीरा बाई (Meera Bai) काम करती है। उस पर चोरी करने का शक है। पीड़ित को लगता है कि अलमारी में रखी तीन सोने की चेन और तीन मंगलसूत्र नौकरानी ले गई है। पुलिस ने मीरा बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।