Bhopal GRP News: केरला एक्सप्रेस के एसी कोच से लाखों रुपए का माल चोरी 

Share

Bhopal GRP News: सफर के दौरान गहरी नींद में सो रहे यात्री को नहीं लगी सुध, ट्रॉली बैग ही लेकर चंपत हुआ चोर

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। आपको इन दिनों सोशल मीडिया में चमचमाती ट्रैन को बहुत देखने को मिल रही होगी। लेकिन, हकीकत इससे विपरीत हैं। दरअसल, वंदे भारत समेत अन्य वीआईपी ट्रेनों पर रेलवे प्रशासन फोकस करता है। बाकी यात्री ट्रेनों को वह नजर अंदाज करता है। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। क्योंकि जब से यह ट्रेने चली है उसमें किसी तरह की वारदात नहीं हुई है। जबकि दूसरी ट्रेनों को चोर छोड़ते ही नहीं हैं। ताजा घटना की रिपोर्ट भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) में दर्ज हुई है।

ऐसे हुई थी वारदात

भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) के अनुसार चोरी की रिपोर्ट 17 सितंबर को दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट शिव कुमार तिवारी (Shiv Kumar Tiwari) ने दर्ज कराई है। वे उत्तर प्रदेश (UP) के वृंदावन (Vrindawan) में रहते हैं। वह ट्रेन (Train) नंबर 12626 के एसी कोच में सफर कर रहे थे। शिव कुमार तिवारी मथरा रेलवे स्टेशन से भोपाल में उतरने के लिए केरला एक्सप्रेस (Kerla Express) में सवार हुए थे। वह बर्थ के नीचे ट्रॉली बैग रखकर सो गए। सुबह भोपाल में ट्रेन पहुंची तो उन्हें ट्रॉली बैग नहीं मिला। बैग में उनके कपड़े, सोने की चेन, दो अंगूठी, नकद 60 हजार रुपए रखे थे। चोरी गई चेन और अंगूठी करीब तीन तोला वजनी है। पुलिस ने चोरी का प्रकरण 1155/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चोरी गई संपत्ति करीब एक लाख रुपए की है। जबकि बाजार में सोने का भाव ही 70 हजार रुपए प्रति तोला से ज्यादा का चल रहा है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: जबरिया जोड़ी के लिए डाला दबाव, नहीं मानी तो किया बलात्कार
Don`t copy text!