Bhopal News: स्टेट वक्फ ट्रिब्यूनल ऑफिस में चोरी 

Share

Bhopal News: आधी रात पुलिस ने आकर वीडियो बनाया, अगले दिन एसीपी ने घटनास्थल देखा उसकेे बाद दर्ज हुआ मामला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। अब चोरों ने स्टेट वक्फ ट्रिब्यूनल ( State Waqf Tribunal) के दफ्तर को अपना निशाना बनाया। यहां भीतर घुसकर चोर सामान ले गए हैं। लेकिन, पुलिस को शक दफ्तर में बिखरी फाइल को लेकर है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कौन-कौन से प्रकरणों की फाइल ट्रिब्यूनल में अभी नहीं है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है।

यह बोलकर चली गई पुलिस

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 26 सितंबर शाम लगभग साढे़ पांच बजे 613/22 धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत राजीव राठौर पिता छगनलाल राठौर उम्र 51 साल ने दर्ज कराई है। राजीव राठौर (Rajeev Ratore) कार्यालय में बाबू है। वह दुर्गा चौक तलैया के रहने वाले है। राजीव राठौर ने बताया कि वह कार्यालय बंद करके घर चले गए थे। जिसके बाद 25-26 की दरमियानी रात लगभग बारह बजे कार्यालय का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यहां से एक कूलर, 3 पंखे और पीतल की राॅड समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। खबर है कि उसी रात कोहेफिजा थाना पुलिस को सूचना मिल गई थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर आई और वीडियो बनाकर चली गई। अगले दिन एसीपी शाहजहांनाबाद संभाग उमेश तिवारी (ACP Umesh Tiwari) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया फिर मामला दर्ज हुआ। इस मामले की जांच एएसआइ राजमणि त्रिपाठी (ASI Rajmani Tripathi) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर्ड आर्मी मैन की पत्नी की मौत
Don`t copy text!