Bhopal News: वकील के सूने घर में चोरी

Share

Bhopal News: मां की मौत के चलते पूरे परिवार के साथ गए थे घर

Bhopal News
कोलार थाना—फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोलार इलाके से मिल रही है। यहां चोरों ने एक वकील के सूने मकान पर धावा बोला। चोर मकान से चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद नकदी, जेवर समेत हजारों रुपए का माल बटोर ले गए।

पड़ोसी ने दी थी खबर

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 17 मई को धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह शिकायत रात लगभग 10 बजे जगदीश माली पिता ओमकारा माली उम्र 46 साल ने दर्ज कराई है। वे सुमित्रा परिसर फेज—2 में रहते हैं। जगदीश माली (Jagdish Mali) पेशे से वकील हैं। उनकी मां का 22 अप्रैल को निधन हो गया था। मां यहां नेहरु नगर कमला नगर इलाके में रहती थी। इसलिए वे पूरे परिवार के साथ वहां गए थे। पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी थी। मकान से चोर 25 हजार रुपए, मंगलसूत्र, पायल, टाप्स समेत करीब 45 हजार रुपए का माल चोरी होना पुलिस बता रही है। पुलिस चोरी के मामले में संदेहियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द मामले को सुलझा लेगी।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: दहेज के लिए एक साल बाद घर से निकाला
Don`t copy text!