Bhopal Theft: माल बटोरा फिर अपने साथ लाए ताला घर पर लगा गए चोर

Share

घर मालिक परेशान न हो इसलिए आंगन में चाबी छोड़ गए चोर, पांच स्थानों पर चोरों का धावा, जेवर—नकदी समेत पांच लाख रुपए का माल चोरी

Bhopal Thrft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopla Crime News In Hindi) आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। लेकिन, यह बिलकुल सच्ची घटना है। मामला चोरी से जुड़ा है। यह घटना मध्यप्रदेश (Bhopal Theft) की राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके की है। यहां चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। घर से माल बटोरा (Madhya Pradesh Theft) फिर अपने साथ लेकर आया ताला लगा गए। घर मालिक जब घर पहुंचे तो ताला उनकी चाबी से खुला नहीं। शक हुआ तो देखा कि आंगन में एक चाबी पड़ी है। उससे ताला तो खुला पर भीतर का नजारा देखकर वह हैरान (MP Theft) रह गए। इधर, भोपाल के बागसेवनिया, ईटखेड़ी, कोतवाली और बैरागढ़ इलाके में भी चोरी की वारदातें (Bhopal Crime) हुई है। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन वारदात करने वाले चोरों का पता नहीं लगा है।

यह भी पढ़े: लोडिेग आॅटों में भरा चोरी का सामान

पिपलानी पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि स्नेह भट्ट (Isneha Bhatt) पिता जेके भट्ट उम्र 32 साल के सूने मकान मेेंं चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। स्नेह ने बताया कि वह परिजनों के साथ कल्पना नगर में रहती है। एक महीने पहले वह परिवार के साथ बैंगलोर भाई के यहां गई थी। वहां से एक महीने बाद आने पर देखा तो पता चला की घर में दूसरा ताला लगा है। इधर—उधर देखने पर घर के एक कोने में दो चाबियां पड़ी मिली। उन्होंने वह चाबियां उठाकर ताले में लगाई तो उससे ताला खुल गया था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर की अलमारी टूटी पड़ी थी। चैक करने पर पता चला की अलमारी में रखे सोने के टॉप्स, अंगूठी, नगदी करीब 15 हजार रूपए नहीं थे। उन्होंने पिपलानी पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस पैटर्न पर वारदात करने वाले पुराने गिरोह का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: कांग्रेस नेता के होटल में काम करने वाले चौकीदार की मौत

यह भी पढ़े: तरूण पुष्कर मैनेजर के मकान में चोरी की वारदात

इधर, बागसेवानिया पुलिस ने बताया कि अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh) के मकान में चोरी हुई है। बिजनेस मैन अशोक पार्थ सारथी इंकलेव में परिजनों के साथ रहता है। उसके रिश्ते में मामा जी के बेटे की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए वह शाम करीब 6:30 बजे जहांगीराबाद के लिए निकल गए थे। करीब दो घंटे बाद रात 8:30 बजे उसके पड़ोसी दिलीप सिंह का फोन आया। उसने बताया कि उसके घर का ताला टूटा है। सूचना मिलते ही वह रात करीब 9 बजे घर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर के चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद सोने—चांदी के जेवर का सामान करीब 35000 हजार और नगदी 50 हजार रूपए नगदी चोरी हुआ है। जिसके बाद अशोक ने बागसेवनिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: भोपाल में 3.5 लाख का माल चोरी

उधर, ईटखेड़ी पुलिस ने बताया कि झनक सिंह पाल (Jhanak Singh Pal) के घर में बंधी भैसें चोरी होने का मामला सामने आया है। झनक ने बताया कि वह ग्राम डोबरा में रहता है। वह दूध बेचने का काम करता है। उसके घर करीब 5—6 भैसें है। घटना वाले दिन वह किसी काम से गया था। उसकी तीन भैसें घर के आंगन में बंधी थी। उसने आकर देखा तो तीनों भैसें नहीं मिली। उन्हें खोजने के लिए वह आस—पास इलाकों और मोहल्ले वालों से पूछताछ की थी। चोरी गई तीनों भैसों की कीमत करीब 90 हजार रुपए हैं। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने बताया कि विनय जैन का मोबाईल चोरी हो गया। वह मारवाड़ी रोड़ इलाके में रहता है। बैरागढ़ पुलिस ने बताया कि हेमा उधानी के मकान से चोर करीब 7 हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: हवलदार की बेटी की चाकू घोंपकर हत्या

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!