Bhopal Robbery News: दो सूने घरों में चोरी की एक जैसी हुई वारदातें, चार थानों में केस दर्ज
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज चोरियों (Bhopal Robbery News) से जुड़ी हुई है। यह घटनाएं टीटी नगर, निशातपुरा, बागसेवनिया और मिसरोद इलाके की है। चोर सभी घटनाओं में सोने—चांदी के जेवर, नकदी समेत करीब दो लाख रुपए का माल बटोर ले गए।
गुल्लक भी ले गए चोर
टीटी नगर थाना पुलिस केे अनुसार 29 जुलाई की रात लगभग आठ बजे धारा 457/380 रात में चोरी का केस दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत अभिजीत रघुवंशी (Abhijeet Raghuvanshi) ने दर्ज कराई है। घटना तुलसी नगर इलाके की है। घर से सोने—चांदी के जेवर चोरी गए है। जिसकी कीमतों का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित कुंजन नगर में भी चोरी की वारदात हुई है। जिसकी एफआईआर 29 जुलाई की रात लगभग नौ बजे दर्ज की गई। शिकायत एन.मीना पिता गौरी शंकर मीना उम्र 41 साल ने दर्ज कराई है। चोर सोने की अंगूठी, टाप्स, गुल्लक समेत करीब 12 हजार रुपए का माल ले गए।
ईद मनाने घर गया था परिवार
एन.मीना (N.Meena) ने पुलिस को बताया कि वह बाहर गए हुए थे। वापस आने पर ताला लगा मिला। लेकिन, भीतर सामान बिखरा था। मूलत: बुदनी निवासी परिवार यहां किराए के मकान में रहता है। इधर, निशातपुरा थाना पुलिस ने भी 29 जुलाई की शाम लगभग सात बजे चोरी का केस दर्ज किया। यह घटना नीलकंठ कॉलोनी की है। शिकायत जरीना खान पति अख्तर खान उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। घर से सोने के जेवरात समेत करीब 53 हजार रुपए का माल चोरी गया है। पुलिस ने बताया जरीना खान (Zarina Khan) के घर पर चोर छत के रास्ते घुसे थे। वे ईद पर बाहर गए हुए थे। इसलिए मकान सूना पाकर चोरों ने वारदात की।
नौकरानी से होगी पूछताछ
इसी तरह मिसरोद पुलिस ने धारा 380 सादा चोरी का मुकदमा 29 जुलाई की रात लगभग 10 बजे दर्ज किया गया है। चोरी की वारदात सलैया स्थित त्रिभुवन कॉलोनी में हुई थी। मिसरोद थाने में बबीता राजपूत (Babita Rajput) पति श्याम सिंह राजपूत उम्र 48 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। घर से सोने की दो चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी समेत करीब एक लाख रुपए का माल चोरी गया है। पुलिस ने बताया परिवार को नौकरानी पर शक जताया है। पुलिस ने अनीता शर्मा (Anita Sharma) को पूछताछ के लिए बुलाया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।