Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत लाखों रुपए का माल गायब
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चोरियों से जुड़ी हुई है। यह घटनाएं कोलार, बागसेवनिया और मिसरोद इलाके की है। एक घटना में पीड़ित परिवार सैम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। चोरी गई संपत्ति में सोने—चांदी के जेवर नकदी समेत लाखों रुपए का माल शामिल है।
पत्नी की खुल गई थी नींद
कोलार थाना पुलिस के अनुसार साई रेसीडेंसी गेहूंखेड़ा में अनिल मिश्रा पिता राजकुमार मिश्रा उम्र 36 साल परिवार के साथ रहते हैं। वे सैम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। चोरी की वारदात 10—11 जून की दरमियानी रात लगभग दो बजे की है। चोर डाइनिंग रुम के दरवाजे की चटकनी खोलकर भीतर घुसे थे। चोर जब माल बटोर रहे थे तब अनिल मिश्रा (Anil Mishra) की पत्नी की नींद खुल गई। परछाई देखकर उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद चोर वहां से भाग गया। वह अपने साथ दो मोबाइल, नकदी 12 हजार रुपए, चार एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, समेत अन्य दस्तावेज बटोरकर भाग गया। इसी तरह बागसेवनिया थाना पुलिस ने गुलाबी नगर निवासी तेजसिंह चौहान (Tejsingh Chouhan) की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: किन्नर ने धार्मिक स्थल पर इस तरह का वीडियो बनाकर पुराने भोपाल में मचा दी थी अफरा—तफरी
दुकान का ताला तोड़ा
तेजसिंह चौहान ने बताया कि घर से जेवर, नकदी 15 हजार रुपए ले गए हैं। वहीं मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार इंडस टाउन स्थित दुकान में चोरी की एक वारदात हुई है। रिपोर्ट शैलेन्द्र मैथिल पिता बाबूलाल मैथिल उम्र 39 ने दर्ज कराई है। वह लिली टॉवर में रहते हैं। शैलेन्द्र मैथिल (Shailendra Maithil) की हार्डवेयर की दुकान है जिसका शटर उठाकर चोर नल की टोटियां, नकदी 500 रुपए समेत अन्य सामान बटोर ले गए हैंं। पुलिस को अभी चोरी गई संपत्ति की पूरी कीमत पता नहीं चल सकी है।