Bhopal News: मोबाइल शोरुम और किराना दुकान में चोरी

Share

Bhopal News: नकदी डेढ़ लाख रुपए समेत साढ़े चार लाख रुपए का माल गया चोरी, तीन स्थानों पर हुई वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदेही

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। चोरों ने एक साथ आस—पास दो दुकानों में सेंध लगा दी। यह घटना भोपाल देहात (Bhopal News) क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना इलाके की है। यहां से बदमाश नकदी डेढ़ लाख रुपए समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपए का माल बटोर ले गए हैं। वहीं तीसरी वारदात भोपाल सिटी (Bhopal Robbery Case) के कोलार थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस को अभी तक ​तीनों मामले में कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है।

बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार 01 फरवरी की सुबह लगभग पौने बारह बजे 69/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। यह घटना बैरसिया में सिटी प्लॉजा (City Plaza Theft News) की है। यहां काम्पलेक्स में कई दुकान है। इसमें से एक मोबाइल शोरुम और किराना दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। मामले की शिकायत शुभम कुशवाहा पिता पर्वत कुशवाहा उम्र 24 साल ने दर्ज कराई है। वह वार्ड—14 मेला ग्राउंड में रहता है। शुभम कुशवाहा (Shubham Kushwaha) की मोबाइल शोरुम है। वह 31 जनवरी को दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन उसको शटर खुली हुई मिली। दुकान से नकदी डेढ़ लाख रुपए और मोबाइल उसको नहीं मिले। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति (City Plaza Mobile Shop Stolen) की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई। उसके बाजू में ही दूसरी दुकान आनंद साहू (Anand Sahu) की थी। यह मामला पुलिस ने अलग से दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Shot Case: देखें वीडियो थाने के नजदीक कैसे दिनदहाड़े गोली मारी

कवर्ड कैंपस में चोरी की वारदात

बैरसिया पुलिस ने 68/22 दर्ज किया है। आनंद साहू की किराना दुकान है। दुकान से एलईडी, चिल्लर, तेल के पीपे, शक्कर, काजू—बादाम समेत अन्य किराना सामान चोरी गया है। पुलिस ने चोरी गए माल की कीमत 45 हजार रुपए बताई है। इसके अलावा कोलार थाना क्षेत्र स्थित एसबीडी कॉस्मोस सिटी में चोरी की वारदात हुई है। यहां थाने में 92/22 धारा 457/380 का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत 43 वर्षीय मुकेश मेश्राम (Mukesh Meshram) ने दर्ज कराई है। पीड़ित का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक एक अन्य मकान है। दूसरा मकान कवर्ड कैंपस में भी था। यहां से सामान, नकदी समेत करीब 25 हजार रुपए का माल ले गए।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!