Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रूपए का माल बटोर ले भागे चोर

भोपाल। शहर में सक्रिय चोरों ने एक—एक करके चार स्थानों पर धावा बोला। यहां से चोर सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रूपए का माल बटोर ले गए। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी, गोविंदपुरा, अयोध्या नगर और रातीबड़ इलाके में हुई है। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर संदिग्धों की पड़ताल का काम शुरू कर दिया है।
राजस्थान गया था परिवार
भारी चोरी पर थाने की चुप्पी

शैलेंद्र कुमार यादव प्रायवेट जॉब करता है। उसने पुलिस को बताया कि शातिर चोर गैलरी के रास्ते दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे। मकान से लैपटॉप, कैमरा, तीन घड़ी, गुल्लक में रखे पांच हजार रूपए, स्पीकर समेत अन्य सामान ले गए। वहीं गोविंदपुरा पुलिस (Bhopal News) ने 17 जनवरी को 19/23 धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायत सुखवीर सिंह राठौर (Sukhveer Singh Rathore) पिता जबर सिंह राठौर उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। घटना एन—2 ई—सेक्टर इलाके की है। सुखवीर सिंह राठौर जेपी अस्पताल (JP Hospital) में लेखापाल हैं। घटना 16 जनवरी को हुई थी। उस दिन वे कॉलोनी के बच्चों को कोचिंग पढ़ाने के बाद अवधपुरी स्थित राजीव पैलेस (Rajeev Palace) चले गए थे। सुबह वापस आकर देखा तो वायरलैस माइक, स्पीकर बॉक्स, सोनी और केनन कंपनी के दो कैमरे गायब थे। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत महज 25 हजार रूपए बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।