Bhopal News: किया कार शोरुम का कर्मचारी विदिशा से यहां कंपनी के मुख्यालय में रकम जमा करने जा रहा था, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। नगर निगम की लो फ्लोर बस में किया कार कंपनी के एक कर्मचारी की जेब काट दी गई। इस संबंध में रिपोर्ट भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाने में दर्ज हुई है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसे अभी तक संदिग्धों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
कुछ इस तरह से हुई थी वारदात
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार कपिल जादौन (Kapil Jadaun) पिता बहादुर जादौन उम्र 32 साल विदिशा (Vidisha) जिले में रहते हैं। वे कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र स्थित वैशाली नगर (Vaishali Nagar) में रहते हैं। कपिल जादौन विदिशा जिले में स्थित किया कार के शोरूम में जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया कि वह 02 अप्रैल की दोपहर विदिशा से ट्रेन में सवार हुआ। उसे मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित किया शोरुम में रकम जमा करनी थी। कपिल जादौन भोपाल जंक्शन में उतरने के बाद अल्पना तिराहा पहुंचे। यहां से वह टीआर—04 रुट की लो फ्लोर बस (Low Floor Bus) में सवार हो गए। वह जब पातरा पुल पहुंचे तो पर्स (Purse) जेब में नहीं मिला। उसमें कंपनी की तरफ से दिए गए 25 हजार रुपए भी थे। इस संबंध में वह रिपोर्ट दर्ज कराने पहले जिस थाने पहुंचे वहां तैनात कर्मचारियों ने मंगलवारा थाने का रास्ता और उसका पता बता दिया। मामले की जांच एएसआई अजीत सिंह (ASI Ajeet Singh) कर रहे है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 41/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।