Bhopal News: राजधानी के तत्कालीन टीआई के बेटे ने थाने से मांगी मदद

Share

Bhopal News: अजमेर गए परिवार के सूने मकान में चोरों ने बोला धावा

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चोरियों से जुड़ी है। इस संबंध में गांधी नगर और ऐशबाग थाने में केस दर्ज है। एक मामले में शिकायत शहर में टीआई रहे, उनके बेटे ने दर्ज कराई है। जबकि दूसरे मामले का पीड़ित अजमेर गया हुआ था।

मोबाइल चोरी की यह है कहानी

गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार 22 अगस्त की शाम लगभग 6 बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का केस 438/21 दर्ज किया गया हैं। शिकायत 38 वर्षीय शहनवाज अली ने दर्ज कराई है। वे बीडीए क्वार्टर गोदरमउ में रहते हैं। शहनवाज अली (Shahnavaz Ali) इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। परिवार के साथ वे 18 अगस्त को अजमेर गए थे। वहां से वापस आने पर तालाटूटा मिला। घर से चोर 5 हजार रुपए, एलईडी समेत अन्य सामान चोरी गया है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 15 हजार रुपए बताई है। इसी तरह ऐशबाग थाना पुलिस ने 379 (खुले स्थान से सामान चोरी) का केस 511/21 दर्ज किया गया है। इसमें मोबाइल चोरी गया था। घटना 14 अगस्त की सुबह नौ बजे हुई थी।

भोपाल के थानों में प्रभारी रहे थे पिता

Bhopal News
File Image

ऐशबाग थाना पुलिस ने न्यू सुभाष नगर निवासी अमित कुमार मिश्रा पिता स्वर्गीय वीके मिश्रा उम्र 40 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। अमित कुमार मिश्रा (Amit Kumar Mishra) मंडीदीप में नौकरी करते हैं। मार्निंग वॉक से लौटकर वे कपड़े उतारकर घर में गए थे। वे इस दौरान मोबाइल बाहर भूल गए थे। अमित कुमार मिश्रा ने पहले इंटरनेट के जरिए एफआईआर दर्ज कराना चाही थी। उनके पिता वीके मिश्रा कभी भोपाल के थानों में प्रभारी भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फैक्ट्री जाते वक्त सड़क हादसे में मौत 

यह भी पढ़िए: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 84 दिन मिले कड़वे घूंट को राजनीतिक स्टंट से भूलाने की सरकारी कोशिश

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!