Bhopal News: निगरानी के लिए छोड़ गए थे दादा को जो दूसरे के घर चले गए तभी वारदात को अंजाम दिया गया
भोपाल। घर में निगरानी के लिए वृद्ध को परिवार रखकर चला गया। वे दूसरे के घर रहने चले गए। तभी सूना मकान पाकर चोरों ने ताला तोड़ दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। चोर सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपए का माल बटोर ले गए।
एक लाख रुपए कैश हुए चोरी
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार थाने में शिकायत सुनील खरे (Sunil Khare) पिता चंपक लाल उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वह निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित कमल नगर में रहते हैं। वे रसीदिया स्कूल (Rashidia School) में जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया कि सुनील खरे 13 जुलाई को परिवार के साथ सीहोर चले गए थे। घर पर निगरानी करने के लिए उन्होंने दादा को बोला था। लेकिन, परिवार के जाते ही वे भी दूसरे रिश्तेदार के यहां चले गए। वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा था। पुलिस ने बताया कि मकान से सोने—चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। जिसकी कीमत पुलिस नहीं बता सकी है। इसके अलावा घर पर रखे नगद एक लाख रूपए भी गायब थे। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में प्रकरण 651/24 कायम कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।