Bhopal News: आर्मी एरिया के नजदीक चोरी

Share

Bhopal News: कॉपर वायर के 22 कीमती बंडल हुए चोरी, फलों का ठेला भी नहीं छोड़ा

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) एक बार फिर चोरियों से जुड़ी है। शहर में मिसरोद, कोलार के अलावा कई अन्य चोरी की वारदातें हुई है। एक वारदात आर्मी एरिया के नजदीक हुई है। जिसकी एफआईआर टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने दर्ज की है। जिसमें चोर कॉपर वायर के 22 बंडल ले गए।

सुबह ठेला मिला गायब

टीलाजमालपुरा थाना पुलिस के अनुसार 25 अगस्त की दोपहर लगभग दो बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का केस दर्ज किया है। घटना आर्मी एरिया की है। यहां एक ठेकेदार के स्टोर रुम को चोरों ने अपना निशाना बनाया। शिकायत दिनेश कुमार माली पिता कांशीराम माली उम्र 41 साल ने दर्ज कराई है। वह ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर का काम करता है। दिनेश कुमार माली (Dinesh Kumar Mali) ऐशबाग स्थित महामाई का बाग में रहता है। चोर कॉपर के बंडल ले गए। चोरी गई संपत्ति की कीमत 45 हजार रुपए पुलिस ने बताई है। कोहेफिजा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायत मोनू मालवीय पिता जगदीश मालवीय उम्र 22 साल ने दर्ज कराई। वह रमा कॉलोनी लालघाटी इलाके में रहता है। मोनू मालवीय (Monu Malviya) फलों का ठेला लगाता है। उसका फलों से भरा ठेला उसको अपनी जगह पर नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: कुर्सी में बैठे तो कमलनाथ थे लेकिन, विपक्ष पर पूरी नजर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रखते थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिश्ता ठुकराया तो होने वाले मंगेतर ने पीटा
Don`t copy text!