Bhopal News: मंदिर समेत तीन स्थानों को चोरों ने बनाया निशाना, सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत लाखों का माल गायब
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के धार्मिक स्थल समेत तीन स्थानों पर चोरी की वारदात हुई है। आकृति ग्रीन कॉलोनी के एक मकान में चोरी हुई है। इसी तरह से पिपलानी और हनुमानगंज में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत लाखों रूपयों का माल बटोरकर ले गए है। हालांकि दो मामलों में पुलिस ने संपत्ति की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया है।
आईटी कम्पनी का कर्मचारी
मिसरोद थाना पुलिस ने रविवार शाम लगभग सवा आठ बजे 836/21 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत राहुल परमानंद पिता रमेश परमानंद उम्र 36 साल ने दर्ज कराई है। वह आकृति ग्रीन कॉलोनी में रहता है। राहुल परमानंद (Rahul Permanand) आईटी कम्पनी में काम करता है। वह 23 दिसंबर की सुबह लगभग साढ़े सात बजे जबलपुर गया था। वहां से आकर देखा तो घर के ताले टूटे मिले। चोर अलमारी में रखे सोने—चांदी के जेवरात नगदी ले गया। चोरी गए सामान की कीमत पुलिस ने नहीं बताई है। इधर, पिपलानी पुलिस ने 1325/21 धारा 457/380 का मामला रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे दर्ज किया है। शिकायत हेमंत गरोठिया पिता स्वर्गीय बाबूलाल गरोठिया उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वह आसरा एवेन्यू में रहता है।
मंदिर का ताला खुला मिला
हेमंत गरोठिया (Hemant Garothia) उमरावगंज जिला रायसेन में शिक्षा विभाग में क्लर्क की नौकरी करता है। परिवार के साथ 25 दिसंबर को वह इंदौर से मां को लेने गया था। वहां से लौटकर देखा तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा है। अंदर रखा सामान बिखरा है। अलमारी में रखे सोने—चांदी के जेवरात नगदी चोरी हुए हैं। इस मामले में भी सामान की कीमत का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। उधर, शांति नगर में स्थित रामेश्वर मंदिर में चोरी हुई है। हनुमानगंज थाना पुलिस ने 379 खुले स्थान से चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायत सुरेश कुमार भागचंदानी पिता स्वर्गीय माधोदास भागचंदानी उम्र 38 साल ने दर्ज कराई है। मंदिर से तांबे का पात्र और चांदी का सर्प चोरी गया है। चोरी गई संपत्ति की कीमत पुलिस ने आठ हजार रूपए बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।