Bhopal News: कवर्ड कैंपस सुरेंद्र माणिक में चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: आर्टिफिशियल ज्वैलरी समेत हजारों रूपए का माल हुआ चोरी, आस्ट्रेलिया में मौजूद परिवार ने रिश्तेदार को थाने भेजकर दर्ज कराई रिपोर्ट

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कवर्ड कैंपस बोलकर लग्जरी बंगलों बेचने वाले बिल्डरों की पोल खोलती यह खबर है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। यहां सुरेंद्र माणिक कवर्ड कैंपस हैं। इसका प्रवेश करने और निकलने का एक ही मार्ग है। उस कॉलोनी में चोरी की एक वारदात हुई है। जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया है वह अभी आस्ट्रेलिया गया हुआ है। इस कारण रिपोर्ट थाने पहुंचकर रिश्तेदार ने दर्ज कराई है।

व्हाट्स एप वीडियो कॉल से घर के हालात देखे

अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार 30 जनवरी की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे 17/23 धारा 457/380 रात में ताला तोड़कर चोरी की वारदात का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर अनूप कुमार जैन पिता स्वर्गीय इंद्रमल जैन उम्र 64 साल ने दर्ज कराई है। वे बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित अल्कापुरी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे लाईट—डेकोरेशन के अलावा प्रिंटिंग का काम करते हैं। अनूप कुमार जैन (Anup Kumar Jain) के पास 23 जनवरी को राजेंद्र कुमार जैन (Rajendra Kumar Jain) का फोन आया था। वे उनके संबंधी हैं जिनका बंगला सुरेंद्र माणिक कॉलोनी (Surendra Manik Colony) में हैं। राजेंद्र कुमार जैन के पड़ोसी ने उनको चोरी होने की जानकारी दी थी। वे परिवार के साथ इस वक्त आस्ट्रेलिया में हैं। इसलिए उन्होंने अनूप कुमार जैन को थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए बोला था। घर पहुंचकर उन्होंने व्हाट्स एप वीडियो कॉल पर घर दिखाया। जिसके बाद पीड़ित ने बताया कि घर में रखी चांदी के जेवरात और आर्टिफिशियल जेवरात नहीं है। पुलिस ने चोरी गए जेवरातों की कीमत 60 हजार रूपए बताई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: यह सोचकर महिला ने खोल दिया दरवाजा
Don`t copy text!