Bhopal News: घर में मौजूद मालकिन, दरवाजे का न कुंदा खुला न भीतर आते—जाते कोई दिखा, अनोखी पहेली सुलझाने में जुटी पुलिस
भोपाल। आप यकीन नहीं करेंगें लेकिन, घटना ने पुलिस को काफी हैरानी में डाल रखा है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। एक मकान में घुसकर नकदी और जेवरात चोरी गए। यह सबकुछ सिर्फ पांच मिनट में हो गया। इतना ही नहीं घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने घर मालकिन भी एक दिन बाद पुलिस थाने पहुंची। अब थाना पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिरी चोर ने सुराग कहां छोड़ा है।
पुलिस के गले नहीं उतर रही कहानी
स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 11 दिसंबर की सुबह लगभग 11 बजे हुई थी। घटना सेमरा में स्थित पुरुषोत्तम नगर (Purshottam Nagar) के एक मकान में हुई। काफी घनी बस्ती में स्थित मकान में मोना नामदेव (Mona Namdev) पति मनीष नामदेव उम्र 44 साल का परिवार रहता है। उसने पुलिस को बताता कि घर के भीतर की कुंदी लगी थी। वह कपड़े सुखाने छत पर गई। वहां से लौटी तो कमरे की अलमारी में रखे सामान बाहर पड़े थे। अलमारी के लॉकर में भी चाबी लगी थी। यह चाबी वह मंदिर में ही छुपाकर रखती थी। जिसकी जानकारी उसके अलावा पति मनीष नामदेव (Manish Namdev) को है। अलमारी में 45 हजार रुपए नकद, झुमकी, पायल, कमरबंद, अंगूठी, मंगलसूत्र गायब थे। पुलिस ने फिलहाल 12 दिसंबर को इस मामले में सादा चोरी का प्रकरण 269/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता पहले घर पर अपने स्तर पर ही पड़ताल करती रही। इसलिए उसने थाने में देरी से आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।