Bhopal News: पुलिस गश्त की पोल खुली, जांच अधिकारी थाना प्रभारी का नंबर देकर बोले साहब ही चोरी गई संपत्ति के बारे में बता पाएंगे
भोपाल। शहर में दीपावली के पांच दिन के उत्सव की धूम है। लेकिन, सुरक्षा इंतजाम सिफर है। ताजा चोरी की वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर इलाके की है। चोरी गया माल और उसकी संपत्ति की कीमत काफी ज्यादा है। इसलिए जांच अधिकारी आधिकारिक बयान देने से बचते नजर आए। उन्होंने थाना प्रभारी का नंबर दे दिया जिन्होंने कॉल ही रिसीव नहीं किया।
यहां हुई है चोरी की वारदात
पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी की वारदात शिव नगर (Shiv Nagar) फेज—3 में हुई है। यहां मकान में 30 अक्टूबर से ताला लगा था। थाने में शिकायत धनराज सूर्या (Dhanraj Surya) पिता राम सिंह उम्र 37 साल ने दर्ज कराई है। यहां से जेवरात जिसके बारे में और उसकी कीमतों के बारे में अभी साफ नहीं हैं वह बटोर ले गए। इसके अलावा नकदी 65 हजार रुपए चोरी चले गए। थाने में रिपोर्ट 02 नवंबर की दोपहर लगभग सवा दो बजे दर्ज की गई। धनराज सूर्या की रिपोर्ट 660/24 पर पुलिस ने अब तक क्या जांच की यह पता लगाने जांच अधिकारी एसआई प्रीतम सिंह (SI Preetam Singh) से संपर्क किया गया। वे कोई जानकारी ही नहीं दे सके। उन्होंने थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर (TI Suresh Chandra Nagar) का सरकारी फोन नंबर 9479990638 बता दिया। जिस पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल ही रिसीव नहीं किया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।