Bhopal News: ताला तोड़कर हजारों रूपए का माल बटोर ले गए चोर

Share

Bhopal News: भारतीय स्टेट बैंक इंश्योरेंस में तैनात मैनेजर के सिराहने के नीचे रखे थे 50 हजार रूपए, अभी अलमारी का सामान सामने नहीं आया है, पत्नी कुछ किलोमीटर दूर मायके गई थी, तभी चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सूने मकान का ताला तोड़कर सोने—चांदी के जेवरात ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ इलाके में हुई। मकान भारतीय स्टेट बैंक इंश्योरेंस में तैनात मैनेजर के घर हुई थी। बकौल पुलिस का दावा है कि सिरहाने के नीचे 50 हजार रूपए रखे थे। वह चोरी होने की बात सामने आ गई है। बाकी पीड़ित परिवार ने अलमारी में रखे सोने—चांदी के जेवरातों की सूची नहीं सौंपी है। वह सामने आने के बाद कुल संपत्ति की कीमत साफ हो सकेगी।

जेवरात की कीमत जुड़ी तो चोरी हो जाएगी बहुत बड़ी

राती​बड़ थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में 13 अप्रैल की रात लगभग दस बजे 123/23 धारा 454/380 दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी रिपोर्ट थाने में संदीप मिश्रा (Sandeep Mishra) पिता कमलेश्रवर प्रसाद मिश्रा उम्र 39 साल ने दर्ज कराई है। घटना नीलबड़ स्थित नाथू बरखेड़ा के नजदीक जनकपुरी कॉलोनी (Janakpuri Colony) में हुई थी। यहां संदीप मिश्रा का परिवार रहता है। वे न्यू मार्केट स्थित एसबीआई जनरल बैंक इंश्योरेंस (SBI General Bank Insurance) में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि सुबह पौने नौ बजे पत्नी हरी नगर स्थित मायके चली गई थी। जबकि पंद्रह मिनट बाद वे बैंक चले गए थे। संदीप मिश्रा ड्यूटी से छूटकर लगभग सवा सात बजे घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा मिला। भीतर सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने देखा कि अलमारी खुली थी और उसका सामान बाहर पड़ा था। दीवान के सिरहाने में रखे 50 हजार रूपए नहीं मिले। इसी तरह अलमारी से सोने—चांदी के जेवरात चोरी गए है या नहीं वह चैक करने के बाद बताएंगे। यह बोलकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डीसीपी ऑफिस में बदमाश ने गवाह को दी धमकी
Don`t copy text!