Habibganj GRP News : ओवर नाइट एक्सप्रेस के कोच में चोरी की वारदात

Share

Habibganj GRP News : दो महिलाओं के पर्स उठा ले गए चोर, इंदौर से हबीबगंज जीआरपी आई केस डायरी

Habibganj GRP News
रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन—फाइल फोटो।

भोपाल। ओवर नाइट एक्सप्रेस में चोरी की एक वारदात हुई है। इसमें दो महिलाओं के पर्स बदमाश ले गए हैं। इस मामले की रिपोर्ट इंदौर जीआरपी में दर्ज हुई थी। जिसकी केस डायरी जांच के लिए भोपाल में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Habibganj GRP News) के हबीबगंज जीआरपी में जांच के लिए आई है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति 30 हजार रुपए कीमत की होने का दावा किया है।

यह सामान गया चोरी

यह मामला 61/22 हबीबगंज जीआरपी ने 10 मई को दर्ज किया है। इस मामले की शिकायत मोहम्मद जुबेर आमदानी पिता अब्दुल करीम आमदानी उम्र 32 साल ने दर्ज कराई है। वे इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र स्थित अशोका कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि यह घटना 8 मई की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे उन्हें पता चली थी। मोहम्मद जुबेर आमदानी (Moh. Zuber Aamdani) ओवर नाइट एक्सप्रेस में जबलपुर से सवार हुए थे। उनकी एस—4 कोच में चार बर्थ थी। एक बर्थ में पत्नी शाजिया आमदानी और दूसरे में भाभी नसीम आमदानी सो रही थी। दोनों के पास अपने—अपने पर्स थे जो नहीं मिले। शाजिया आमदानी के पर्स में कंप्यूटर का माउस और नकदी दो हजार रुपए थे। इसके अलावा भाभी नसीम आमदानी (Nasim Aamdani) के पर्स में सेमसंग कंपनी का  मोबाइल, पांच हजार रुपए के अलावा अन्य सामान रखा हुआ था

यह भी पढ़िए: दुनिया के ताकतवर बोलने वाले देश के राष्ट्राध्यक्ष यूक्रेनी महिलाओं के साथ हो रही इन घटनाओं पर चुप है, जबकि मानवीय सभ्यता के लिए यह खतरनाक संकेत हैं

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डेढ़ महीने बाद अनजान शख्स पर एफआईआर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Habibganj GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!