Bhopal News: एलएनसीटी कॉलेज के छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी 

Share

Bhopal News: काम वाली बाई के लिए खुला रख छोड़ था कमरा, दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। एलएनसीटी कॉलेज के तीन छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी चले गए। यह सारा सामान कमरे में रखा हुआ था। जिसका काम करने वाली बाई के लिए खुला रख छोड़ा था। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुुरु कर दी है।

पुलिस को करीबी पर शक

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 10 मार्च की सुबह साढ़े सात बजे हुई थी। जिसकी शिकायत पराग पाण्डे (Parag Pandey) पिता पवन पाण्डे उम्र 21 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल पिपलानी स्थित मोहन नगर (Mohan Nagar) के नजदीक सुदामा सनसिटी में दोस्त दीपू रंजन और आकाश के साथ रहता है। वह एलएनसीटी कॉलेज (LNCT College) में बीटेक थर्ड ईयर का छात्र है। पराग पाण्डे सो रहा था। नौकरानी कमरे की सफाई कर रही थी। जिस कारण कमरे का दरवाजा खुला था। कमरे में तीन लैपटाप और मोबाइल रखे थे। जब नींद खुली तो देखा लैपटॉप और मोबाइल नहीं मिले। जिन्हे चोरी कर ले गया है। पुलिस ने बयानों के आधार पर 170/24 धारा 454/380 (दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी करने का मुकदमा) दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ताला टूटने वाली जगह के बारे में नहीं बता सकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विवाद से दुखी होकर निगम कर्मचारी ने पिया जहर
Don`t copy text!