Bhopal News: चार धाम यात्रा से लौटे तो घर का पूरा सामान बिखरा मिला, कोहेफिजा इलाके में हुई दो वारदातें
भोपाल। केनरा बैंक के सहायक मैनेजर के मकान समेत दो स्थानों पर चोरी की वारदात हुई है। यह दोनों घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस का दावा है कि चोर करीब एक लाख रूपए का माल बटोर ले गए हैं।
हर कोने की छानी खाक
कोहेफिजा थाना पुलिस ने 21 सितंबर को धारा 457/380 रात में चोरी के दो मामले 596-597/22 के प्रकरण दर्ज किए हैं। जिसमें पहली एफआईआर संकेत साहू पिता सुनील साहू उम्र 30 साल ने दर्ज कराई है। वे पंचवटी काॅलोनी के फेज-2 में रहते हैं। संकेत साहू (Sanket Sahu) अशोका गार्डन स्थित केनरा बैंक (Canara Bank) में सहायक प्रबंधक है। उन्होंने बताया कि वे परिवार के साथ 9 सितंबर को चार धाम यात्रा में गए थे। परिवार 21 सितंबर को वापस लौटा तो घर का ताला टूटा मिला। बदमाश गुल्लक में रखे करीब 35 हजार रूपए, अलमारी में रखी नकदी 35 हजार के अलावा दो हाथ घड़ी, चांदी की पायल, चांदी की प्लेट समेत अन्य सामान ले गए। इसी तरह दूसरी एफआईआर सचिन गर्ग पिता हरिबाबू गर्ग उम्र 42 साल ने दर्ज कराई है। चोरी की वारदात हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में हुई थी। सचिन गर्ग (Sachin Garg) ने पुलिस को बताया कि वे मेडिकल काॅस्मैटिक का सामान बेचते हैं। जिसके लिए उन्होंने सुमित अग्रवाल के मकान में अपना गोदाम बना रखा है। इसी गोदाम में लगे पीतल के लाॅक, गीजर, नल की टोटियों के अलावा मेडिकल काॅस्मैटिक का सामान ले गए।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।