Bhopal News: वारदात को अंजाम देने वाला निकला पुराना मैनेजर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे आरोपी
भोपाल। पीपुल्स मॉल के मुक्ता सिनेप्लेक्स में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। निशातपुरा में स्थित पीपुल्स मॉल के मुक्ता सिनेप्लेक्स में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मॉल में काम करने वाला पूर्व का मैनेजर भी गिरफ्तार हुआ है। वह सीसीटीवी कैमरे में वारदात के बाद कैद हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही थी।
लंबे समय से चल रहा था बेरोजगार
पुलिस के मुताबिक मॉल में स्थित मुक्ता ए-2 टॉकीज में 30 दिसंबर की रात चोरी हुई थी। वहां से तीन लाख रुपए नकदी के अलावा डीबीआर और मोबाइल चोरी गए थे। पुलिस ने उस वक्त डीबीआर और दो मोबाइल चोरी होने की जानकारी का खुलासा किया था। चोरी गए मोबाइल मुक्ता सिनेप्लेक्स ((Mukta Cineplex)) में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के थे। वे गहरी नींद में थे जिसका फायदा उठाकर वे उसे ले गए थे। ताकि भनक लग भी जाए तो तुरंत फोन लगाने का मौका नहीं मिले। इसी मामले की जांच के बाद पुलिस ने सुनील राठौर उर्फ बन्टी (Sunil Rathore @Bunty) पुत्र स्व. श्यामसिंह राठौर उम्र 30 साल और अख्तर खान (Akhtar Khan) पुत्र अनवर खान उम्र 45 साल को गिरफ्तार किया है। सुनील राठौर छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित सुन्दर नगर कॉलोनी (Sunder Nagar Colony) में रहता है। वह पहले सिनेप्लेक्स में मैनेजर की जॉब करता था। इस कारण उसे यह बात पता था कि कारोबार के बाद केश कलेक्शन करके कहां रखा जाता है। उसे इस बात की भी जानकारी थी कि सीसीटीवी कैमरे कहां लगाए गए हैंं सुनील राठौर लंबे समय से बेरोजगार चल रहा था। जिस कारण वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। इसलिए उसने चोरी करने की योजना बनाई थी। जिसमें सुनील राठौर ने उसकी ही कॉलोनी में रहने वाले अख्तर खान को शामिल कर लिया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।