Bhopal News: आधा घंटा के भीतर वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी के आधार पर संदिग्धों से चल रही पूछताछ
भोपाल। पान मसाला की थोक दुकान से सिगरेट के कार्टन चोरी चले गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अभी चोरी गई संपत्ति की कीमत नहीं बताई है।
दो दर्जन से अधिक कार्टन रखे थे
मंगलवारा थाना पुलिस के अनुसार घटना छावनी रोड पर हुई। यहां रितिक पान मसाला नाम से दुकान है। यह दुकान रितिक जैन पिता रमेश जैन उम्र 23 साल चलाते हैं। वे स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित शंकराचार्य नगर में रहते हैं। चोरी की वारदात 17 जुलाई को सवा दस बजे से ग्यारह बजे के बीच अंजाम दी गई। रितिक जैन (Ritik Jain) ने बताया कि दुकान के बाहर शटर से सटाकर 25 कार्टन अमेरिकन सिगरेट कंपनी के रखे हुए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिगरेट करीब 75 हजार रुपए की थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी आधिकारिक रूप से उन्हें कीमत नहीं बताई गई है। पुलिस इस मामले में कुछ संदेहियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।