Bhopal News: घर में घुसकर पड़ोसी ने की चोरी

Share

Bhopal News: बर्तन गिरने पर खुली थी नींद, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। घर में घुसकर पड़ोसी ने चोरी कर ली। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कमला नगर इलाके की है। बर्तन गिरने पर पीड़ित परिवार को घटना का पता चला था। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी। चोर चांदी की पायल, कड़ा नगदी पांच हजार रूपए ले गया था। जिसको पुलिस ने आरोपी को दबोचकर बरामद (Bhopal Theft News) कर लिया है।

कार वॉशिंग का करता हैं काम

कमला नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे 72/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी मांडवा बस्ती निवासी साहिल है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत जीतेंद्र जखोने उम्र 25 साल ने दर्ज कराई है। वह माण्डवा बस्ती इलाके का रहने वाला है। जीतेंद्र जखोने (Jitendra Jkhone) कार वाशिंग की दुकान पर काम करता है। घटना वाली रात वह पत्नी—बच्ची के साथ सो रहा था। तभी घर में बर्तनों की गिरने की आवाज सुनाई दी। शोर सुनकर जीतेंद्र कमरे से बाहर आया तो आरोपी साहिल (Sahil) चोरी करता हुआ नजर आया। पीड़ित ने आरोपी को पकड़ लिया। इस बीच झूमाझटकी में साहिल की जेब से उसका मोबाइल फोन गिर गया। धक्का देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वह उसके साथ चांदी की पायल, कड़ा नगदी पांच हजार रूपए करीब सात हजार का सामान चोरी करके ले गया। जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंचा और घटना (Kamla Nagar Theft Case) की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बारहवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ 

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!