Bhopal News: कोलार में लाखों रुपए की चोरी

Share

Bhopal News: दो सूने मकानों के ताले तोड़कर 70 हजार रुपए नकद और सोने—चांदी के जेवरात बटोर ले गए चोर

Bhopal News
कोलार थाना—फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोलार इलाके से मिल रही है। यहां दो सूने मकानों में घुसकर चोर नकदी 70 हजार रुपए, सोने—चांदी के जेवरात समेत करीब दो लाख रुपए का माल बटोर ले गए हैं। हालांकि पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत ज्यादा नहीं बताई है।

लाखों रुपए का माल चोरी

कोलार थाना पुलिस के अनुसार सुमित्रा परिसर फेज—1 निवासी शंकर प्रसाद दीक्षित पिता स्वर्गीय नाथूराम दीक्षित उम्र 76 साल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका बड़ा बेटा मनीष दीक्षित (Manish Dixit) चूना भट्टी में रहता है। पत्नी की तबीयत खराब थी। इसलिए पत्नी को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर बेटे के घर में रह रहे थे। वे हर रोज आकर मकान देखते थे। शंकर प्रसाद दीक्षित (Shankar Prasad Dixit) सीनियर आडिटर के पद से रिटायर हैं। चोरों ने मकान की खिड़की तोड़कर भीतर से हाथ डालकर सटकनी खोली थी। फिर चोर सोने की दो चेन, सोने की पांच अंगूठी, सोने की चूड़ी का सेट, चांदी की 15 बिछिया, सिक्के, रेडियो, साडी, एलईडी टीवी समेत करीब एक लाख रुपए का माल ले गए।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

तेरहवीं संस्कार में गया था घर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

इसी तरह कोलार पुलिस ने चतुर पाल घो​सी पिता अलोप सिंह घोसी उम्र 24 साल की रिपोर्ट पर चोरी का के दर्ज किया है। वह मूलत: सागर (Sagar) का रहने वाला है। चतुर पाल घो​सी (Chatur Pal Ghosi) ने पुलिस को बताया कि वह 10 नंबर स्थित वेल केयर मेडिकल स्टोर में नौकरी करता है। वह चाचा की तेरहवीं संस्कार के लिए 13 जून को सागर गया था। वहां 15 जून को वापस लौटा तो ताला टूटा मिला। घर से चोर मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बाइक की चाबी और नकदी 70 हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 80 हजार रुपए बताई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लापता लोगों की तलाश कर रही पुलिस 
Don`t copy text!