Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे में चेक करने के बाद संदेहियों को दुकान मालिक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
भोपाल। चोरियों का खुलासा करने में नाकाम पुलिस की यह कहानी है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की हैं। यहां फिश एक्वेरियम दुकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। इस वारदात में सीसीटीवी कैमरे में संदेही कैद हो गया। जिसको पकड़कर पीड़ित ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह बता रही है पुलिस
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 16 —17 अप्रैल की रात लगभग डेढ बजे हुई थी। जिसकी शिकायत अकील मियां (Akeel Miya) पिता जमील मिया उम्र 32 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह गांधी नगर में रहता। अकील मियां की जहांगीराबाद स्थित एसके फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) नाम से दुकान है। अकील मियां दुकान में ताला लगाकर घर गए थे। अगले दिन सुबह ग्यारह बजे दुकान के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो दराज में रखे सात—आठ हजार रुपए चोर ले गए। अकील मियां ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो बाजार में अन्य दुकान में काम करने वाला फैजान दिखा। जिसके बाद अकील मियां और रशीद ने फैजान को शराब के नशे में पकड लिया। चोरी के रूपए पेंट की जेब से बरामद हो गए। जिसके बाद आरोपी फैजान को पुलिस थाने ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 148/24 धारा 457/380( रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।