Bhopal News: उज्जैन गए पिता को घटना की जानकारी देकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा बेटा
भोपाल। महाकाल लोक दर्शन के लिए गए एक परिवार के मकान में चोरी हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है। चोर चादर हटा कर घर के अंदर घुसे थे। वारदात के बाद चोर घर का गेट खोलकर चले गए। रिपोर्ट घर मालिक के बेटे ने थाने में दर्ज कराई। वह पत्नी के साथ दूसरे घर में रहता है।
घर पर गया तो खुला दिखा दरवाजा
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के मुताबिक शिकायत राहुल गेहलोत (Rahul Gehlot) पिता पप्पू गेहलोत उम्र 25 साल ने दर्ज कराई है। राहुल गेहलोत कार मैकेनिक का काम करता है। वह जनता क्वार्टर में वाल्मिकी मोहल्ला में माता-पिता से अलग रहते हैं। पिता पप्पू गेहलोत विकास नगर (Vikas Nagar) झुग्गी में रहते हैं। माता—पिता 20 मई को ताला लगाकर उज्जैन (Ujjain) गए थे। राहुल गेहलोत 22 मई को माता—पिता के घर पहुंचा था। उसने देखा कि पिता के मकान के किचन का गेट खुला है। भीतर अलमारी का भी ताला खुला हुआ है। अलमारी का सामान भी बिखरा हुआ था। उसे किचन के ऊपर की चादर भी हटी हुई मिली थी। पप्पू गेहलोत के घर से चोर दो जोड़ी पायल, एक कमरबंद, 6 चांदी के कंगन, चांदी के सिक्के और 10 हजार की चिल्लर चोर ले गए हैं। बेटे राहुल गेहलोत ने बताया कि बाकी अन्य सामान की जानकारी पिता के पास है। वह भोपाल आने पर पुलिस को बता देंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।