Bhopal News: वन भवन में चोरी 

Share

Bhopal News: करोड़ों रुपए के लागत से कई साल में बनकर तैयार हुए भवन के सुरक्षा इंतजाम की कलई खुली, वन प्रहरी ने थाने में दर्ज कराया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश का वन भवन जो बनने से लेकर उसके बाद भी सुर्खियों में बना हुआ है। यहां चोरी की वारदात हो गई। घटना की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना पुलिस कर रही है। जिस तरह की वारदात हुई वह बेहद सामान्य है। लेकिन, करोड़ों रुपए के बजट से तैयार इस भवन की सुरक्षा इंतजाम की कलई अब उजागर होने लगी है।

पुलिस ने यह बताया

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार थाने में शिकायत लेकर रावन शाह उइके (Rawan Shah Uikey) पिता जोशमता उइके उम्र 25 साल पहुंचे थे। वे कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित कोटरा सुल्तानाबाद (Kotra Sultanabad) में रहते हैं। रावन शाह उईके वन विभाग (Forest Department) में वनरक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वन भवन (Forest Bhawan) जो कि तुलसी नगर (Tulsi Nagar) में स्थित है वहां क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में वह तैनात हैं। उनके कार्यालय के पीछे एसी लगी है। जिसको चलाने के लिए कॉपर के वायर लगे हैं। उसे 18 सितंबर की शाम छह बजे चोर काटकर ले गए। चोरी गए सामान की पुलिस ने कीमत पांच हजार रूपए बताई है। इस मामले की जांच एएसआई जितेंद्र यादव (ASI Jitendra Yadav) कर रहे हैं। टीटी नगर पुलिस ने प्रकरण 398/24 दर्ज कर लिया है। जहां वन भवन है उसके पीछे ही घनी बस्ती भी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मानव अधिकार आयोग ने डीजीपी को थमाया नोटिस
Don`t copy text!