Bhopal News: दस दिन बाद थाने में दर्ज हुई एफआईआर, सूने मकान में हुई चोरी की वारदात
भोपाल। टायर शोरूम समेत दो स्थानों पर चोरी की वारदात हुई। दोनों घटनाओं में हजारों रूपए का माल चोरी गया है। यह दोनों मामले भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पहली वारदात में चोरी की एफआईआर दस दिन बाद दर्ज की गई। इसकी वजह का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने दोनों मामलों की एफआईआर 30 मई को दर्ज की है।
फिर चोरी गई संपत्ति और उसकी सूची की आड़ में बचती नजर आई पुलिस
छोला मंदिर (Chhola Mandir) पुलिस ने पहली एफआईआर 226/23 धारा 457/380 रात में ताला तोड़कर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जानकारी 21 मई को सामने आई थी। शिकायत अमित सिंह (Amit Singh) पिता प्रभाशंकर सिंह उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। वे अयोध्या बायपास स्थित सागर लैंड मार्क (Sagar Land Mark) में रहते हैं। अमित सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी माली मार्केट (Mali Market) में टायर का शोरूम है। जिसको उनकी भाभी सुषमा सिंह (Sushma Singh) चलाती है। शोरूम 20 मई की रात लगभग आठ बजे बंद किया गया था। शोरूम से लैपटॉप, कंप्यूटर और साढ़े चौदह हजार रूपए नकद चोरी गए हैं। इसी तरह दूसरा मुकदमा 228/23 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी का मामला दर्ज) हुआ है। शिकायत भोजराज मस्की (Bhojraj Maski) पिता जगन्नाथ मस्की उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वे खेजड़ा बरामद स्थित भगवती सोसायटी के अशोक विहार कॉलोनी (Ashok Vihar Colony) में रहते है। भोजराज मस्की पूरे परिवार के साथ 29 मई को बैतूल (Betul) शादी में चले गए थे। चोरी की जानकारी उनको पड़ोसी सुरेंद्र ने फोन पर दी थी। मकान से जेवरात, नकदी समेत अन्य माला चोरी गया है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की सूची नहीं मिलने की जानकारी दी है। भोजराज मस्की इलेक्ट्रिक्ल ठेकेदारी का काम करते हैं।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।