Bhopal News: बैरागढ़ स्थित सैनिक कॉलोनी की घटना, एक कैमरा कॉलोनी का निकला खराब
भोपाल। पुणे में बहू की डिलीवरी के लिए गए एक परिवार के मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। जिस परिवार के यहां यह वारदात हुई, वह बैंक मैनेजर हैं। घटना भोपाल (Bhopal News) के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। चोर घर की छानबीन के बाद 90 हजार रुपए नकद और सोने—चांदी के जेवरात ले गए। पुलिस का कहना है कि वास्तविक कीमत परिवार के वापस लौटने पर मालूम हो सकेगी।
भतीजे ने दर्ज कराई शिकायत
बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 27 अक्टूबर की सुबह लगभग पौने बारह बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत महेश पारवानी (Mahesh Parvani) ने दर्ज कराई है। वह सेना के अधिकारी भी है। उनके मकान के नजदीक ही चाचा मनोहर पारवानी का घर है। वे कुछ दिन पहले ही पुणे गए हैं। वहां उनकी बहू की डिलीवरी होनी थी। चोरी का पता महेश पारवानी को लगा था। पुलिस ने कॉलोनी में लगा सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की है। जिसमें एक कैमरा बंद मिला है। पुलिस का कहना है कि अभी चोरी गई संपत्ति की कीमत मनोहर पारवानी (Manohar Parvani) के आने पर ही पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस दूसरे प्रयासों से सीसीटीवी फुटैज हासिल करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।