Bhopal News: कैमरे में दिखाई दे रहे तीन संदिग्धों की तलाश में दबिश
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अशोका गार्डन थाने से मिल रही है। यहां एक मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। चोर मंदिर की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है। जिनकी संख्या तीन सामने आई है। पुलिस उन संदेहियों की तलाश कर रही है।
बाहर निकलते नहीं दिखे
अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 2 सितंबर की सुबह लगभग 10 बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना दुर्गा धाम अशोक विहार मंदिर में हुई है। सूचना महेंद्र तिवारी पिता माधव प्रसाद तिवारी उम्र 22 साल ने दी थी। वे मंदिर में पुजारी है। मंदिर से दान पेटी से नकदी, त्रिशूल समेत करीब 70 हजार रुपए का माल ले गए। महेंद्र तिवारी (Mahendra Tiwari) ने पुलिस को बताया कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे। जिसमें तीन व्यक्ति मंदिर में जाते दिख रहे हैं। लेकिन, वे उस रास्ते से बाहर नहीं निकले थे। फुटैज के आधार पर पुलिस की टीम संदेही की तलाश कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।