Bhopal News: कारोबारी की बजाय नौकर ने दर्ज कराया मामला

Share

Bhopal News:परिवार के साथ घुमने गया था कारोबारी, पुलिस ने कीमतों का नहीं किया खुलासा

Bhopal News
हबीबगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। शहर के एक बड़े कारोबारी के सूने मकान को निशाना बनाकर चोर लाखों रुपए का माल बटोर ले गए। चोरी गई संपत्ति की कीमतों को बताने में पुलिस को पसीना भी आ रहा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के हबीबगंज इलाके की है। यहां वारदात अरेरा कॉलोनी में अंजाम दी गई। यह कॉलोनी पॉश होने के कारण संवेदनशील मानी जाती है। पुलिस ने प्रकरण कारोबारी के नौकर की शिकायत पर दर्ज किया है।

यहां भी हुई वारदातें

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार 18 अप्रैल की सुबह लगभग 10 बजे 212/22 धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। घटना ई—5 अरेरा कॉलोनी इलाके की है। शिकायत गजेंद्र सिंह परमार (Gajendra Singh Permar) ने दर्ज कराई है। मामले की जांच एएसआई एसएन साजू कर रहे हैं। मकान कारोबारी नारंग का है जो इस वक्त शहर से बाहर हैं। परमार ने पुलिस को बताया कि मकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। मकान मालिक नहीं है इसलिए आने पर ही चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का पता चलेगा। वहीं 3 डी साकेत नगर में रहने वाले कॉलेज के छात्रों के दो लेपटपॉप बदमाश चुरा ले गए हैं। गोविंदपुरा पुलिस ने वि. राजेश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। इधर टीटी नगर थाने के पंचशील नगर मद्रासी कॉलोनी में रहने वाले अंकित पाण्डेय (Ankit Pandey) के मकान से बदमाश 30 हजार रुपए नकदी और अन्य सामान मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP IPS Transfer: गोली चालन में रियायत नहीं देने पर नपे एसपी!
Don`t copy text!