Bhopal News: होटल में ठहरा संदिग्ध अतिथि गैजेट लेकर चंपत

Share

Bhopal News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित यात्रा के बीच उज्जैन से आकर दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रविवार से मध्यप्रदेश की यात्रा है। उनकी सुरक्षा को लेकर भारी अभ्यास कार्यक्रम चल रहा है। वे प्रदेश की राजधानी भोपाल में रूकेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस कारण उनकी सुरक्षा को लेकर कई एजेंसियां शहर की हर गतिविधियों पर निगरानी रख रही है। ऐसा ही एक संदिग्ध अतिथि जो कि होटल में ठहरा था वह गैजेट्स चोरी कर ले गया। यह मामला भोपाल (Bhopal News) सिटी के एमपी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है।

जेबकटी की एफआईआर दर्ज नहीं करने वाली पुलिस की जागरूकता

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार 19 अगस्त की दोपहर लगभग एक बजे 352/22 धारा 380 सादा चोरी का मामला दर्ज किया गया। शिकायत रामायण पटेल पिता माधव पटेल उम्र 48 साल ने दर्ज कराई। वह बावडिया कला में रहता है और खुशी रीजेंट होटल (Khushi Regent Hotel) में रिसेप्शन का काम करता है। यह होटल एमपी नगर जोन-1 में स्थित है। उसी होटल में आशुतोष परिहार (Ashutosh Parihar) नाम का एक व्यक्ति ठहरा था। उसने उज्जैन का पता लिखाया था। संदेही आशुतोष परिहार ने 6 अगस्त को रामायण पटेल के पास (Ramayan Patel) मौजूद टेबलेट चोरी कर लिया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। पुलिस ने चोरी गई टेबलेट की कीमत 15 हजार रूपए बताई है। पुलिस ने एफआईआर में हुई देरी की वजह को लेकर कोई परिस्थितियां साफ नहीं की है। उल्लेखनीय है कि इसी थाने में प्रमोद कटारे (Pramod Katare) का मोबाइल भी बीसीएलएल की बस से चोरी गया था। वह मामला भी पुलिस ने आवेदन लेकर टाल दिया था। ऐसे कई आवेदन थानों में धक्के खा रहे हैं।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ब्लिंकिट शोरूम में कर्मचारियों के बीच विवाद

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!