Bhopal News: मकान बेचते वक्त बिल्डर ने ओपल हाईट्स कॉलोनी की सुरक्षा को लेकर किए थे तमाम दावे
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज मिसरोद थाने से मिल रही है। यहां रेत कॉन्ट्रैक्टर के मकान में चोरी की वारदात हुई है। चोर दरवाजे का कुंदा उखाड़कर घर में घुसे थे। घर में रखे सोने—चांदी के जेवरात नगदी करीब 50 हजार का माल चोर बटोर (Bhopal Theft News) ले गए। वारदात ओपल हाईट्स कॉलोनी में हुई है। जिसकी सुरक्षा को लेकर बिल्डर ने तमाम दावे किए थे। जबकि हकीकत यह है कि कॉलोनी में लगे सभी सीसीटीवी बंद पड़े थे।
दूसरे घरों के कैमरे तलाश रही पुलिस
मिसरोद थाना पुलिस ने मंगलवार रात आठ बजे धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायत ओपल हाईट्स कॉलोनी निवासी टिंकू गौर पिता कृष्ण कुमार गौर उम्र 33 साल ने दर्ज कराई है। वह रेत ठेकेदार है। टिंकू गौर (Rinku Gour) अष्टमी पूजन के लिए ग्राम गोलरिया गए थे। वहां से लौटने के बाद देखा दरवाजे का कुंदा उखड़ा हुआ था। अंदर रखा सारा सामान बिखरा था। अलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, चांदी के जेवर, नगदी एक हजार रूपए नहीं मिले। पुलिस ने चोरी गए माल की कीमत 50 हजार रूपए बताई है। कॉलोनी में चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे बंद है। इस कारण पुलिस को कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है। अब पुलिस उन घरों को तलाश रही है जहां सुरक्षा के लिए निजी खर्चे पर लोगों ने कैमरे लगाए है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।