Bhopal News: राजधानी में लाखों रूपए का माल चोरों ने बटोरा

Share

Bhopal News: बैंगल स्टोर मालिक के सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, वारदात के बाद भीतर से लॉक कर गए घर, गमी में आगरा गया हुआ था पूरा परिवार

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बैंगल स्टोर मालिक के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। खबर है कि चार लाख रूपए का माल चोर बटोर ले गए। हालांकि चोरी गई संपत्ति का यह आधिकारिक आंकड़ा नहीं है। इसके ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद चोरों ने मकान के भीतर से लॉक कर दिया था। जांच के लिए एफएसएल की टीम मौके पर बुलाई गई थी। उसे कोई सुराग मिला अथवा नहीं यह साफ नहीं हो सका है।

सोने की तेरह अंगूठी, हार, चेन समेत अन्य सामान की सूची मिलना बाकी

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत ज्ञानेश गुप्ता (Gyanesh Gupta) पिता महेशचंद गुप्ता उम्र 40 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका लालघाटी स्थित बिठ्ठल नगर के नजदीक माया श्री परिसर (Maya Shri Parisar) में मकान हैं। पुलिस ने 588/23 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है। ज्ञानेश गुप्ता की कोतवाली में बैंगल स्टोर (bangle Store) भी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 13 अगस्त को परिवार आगरा चला गया था। दरअसल, वहां उनके दादा का देहांत होने की खबर मिलने के बाद अचानक जाना पड़ा था। वहां से परिवार 17 अगस्त को भोपाल घर आया। मकान में ताला लगा था जिसको खोला तो दरवाजा नहीं खुला। शक होने पर वे भीतर दाखिल हुए तो पूरे मकान का सामान बिखरा पड़ा था। घर से चोर सोने की तीन चेन, सोने की तेरह अंगूठी, सोने के दो मंगलसूत्र, दो कान के टॉप्स और नकदी 60 हजार रूपए ले गए हैं। पुरानी ज्वैलरी का हिसाब अभी परिजनों ने नहीं लगाया है। उसकी सूची पुलिस को बाद में दी जाएगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: कस्टमर केयर की जगह चीटर को लग गया कॉल
Don`t copy text!