Bhopal News: घर में घुसकर महिला का मंगलसूत्र ले भागा चोर 

Share

Bhopal News: मीडियाकर्मी के घर हुई वारदात, आहट होने पर जागी महिला, सादा चोरी का मामला दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति के घर दिनदहाड़े घुसकर चोरी की वारदात हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार इलाके में हुई है। बदमाश घर के भीतर से मंगलसूत्र और नकदी लेकर भागा है। नींद खुलने पर आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदेही का पता लगा रही है।

थाने में ऐसे पहुंचा मामला

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 29 सितंबर की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे 770/22 धारा 380 सादा चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायत सुरभि श्रीवास्तव पति पंकज श्रीवास्तव उम्र 32 साल ने दर्ज कराई है। वह मूलत: गुना जिला के रहने वाले हैं। फिलहाल भोपाल में कोलार स्थित राजहर्ष कॉलोनी में रहते हैं। सुरभि श्रीवस्तव (Surabhi Shrivastav) प्रायवेट जॉब करती हैं। खबर है कि उनके पति पंकज श्रीवास्तव (Pankaj Shrivastav) मीडिया हाउस से जुड़े हैं। पुलिस के अनुसार 29 सितंबर की दोपहर लगभग डेढ़ बजे वारदात हुई थी। घर में एक अज्ञात व्यक्ति कमरे तक घुस गया था। उस वक्त वह सो रहीं थी। आरोपी महिला का मंगलसूत्र और नकदी समेत 40 हजार रूपए का माल लेकर भाग गया। हलचल होने पर महिला की नींद खुली तो आरोपी जा चुका था। मामले की जांच प्रधान आरक्षक प्रमोद गौतम (HC Pramod Gautam) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Job Fraud: रेलवे में जॉब दिलाने का झांसा देकर ठगी
Don`t copy text!