Bhopal News: चिरायु अस्पताल परिसर में मोबाइल चोरी

Share

 Bhopal News: डॉक्टर की एप्रिन में था एप्पल मोबाइल, दस दिनों की व्यस्तता के चलते थाने नहीं पहुंच सकी, अब दर्ज कराया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। व्यक्ति अपनी निजी संपत्तियों को लेकर काफी भावुक होता है। लेकिन, मनुष्य के भीतर उत्पन्न होने वाले कई भाव पुलिस थाने में जाकर समाप्त हो जाते हैं। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। यहां चिरायु अस्पताल से एप्पल कंपनी का मोबाइल चोरी गया। वारदात अस्पताल के भीतर हुई थी। जहां सैकड़ों कैमरे हैं जिसके जरिए निगरानी चौबीस घंटे रखी जाती है। ऐसा प्रबंधन की तरफ से दावा किया जाता है।

यह बोलकर दर्ज कराई थाने में रिपोर्ट

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 18 अप्रैल को हुई थी। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर डॉक्टर प्रिया चावला (Dr Priya Chawla) पिता कमल चावला उम्र 29 साल ने दर्ज कराई। वे चिरायु कैंपस में ही रहती है। वे चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में डॉक्टर भी है। उनके ओटी एप्रिन में एप्पल कंपनी का मोबाइल रखा था। यह मोबाइल करीब 70 हजार रूपए कीमत का था। डॉक्टर प्रिया चावला ने बताया कि वे अस्पताल केे काम के चलते मोबाइल चोरी होने की बात भूल गई थी। इस कारण उन्हें एक सप्ताह बाद इस गलती का अहसास हुआ। पुलिस ने 168/23 धारा 379 खुले स्थान से मोबाइल चोरी होने का मामला दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Dispute: सिग्नेचर कॉलोनी के एक मकान पर किराएदार ने किया कब्जा
Don`t copy text!