Bhopal News: क्लीनिक में घुसकर चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: नकदी 20 हजार रूपए और नल की टोटियां ले गए बदमाश, कर्मचारी ने दर्ज कराया मामला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बंद क्लीनिक का ताला तोड़कर चोर हजारों रूपए का माल ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके में हुई है। यहां अरेरा कॉलोनी इलाके में डॉक्टर रचना गुप्ता (Dr Rachna Gupta) का क्लीनिक है। जिसको चोरों ने निशाना बनाया था। चोरी की रिपोर्ट थाने पहुंचकर क्लीनिक के कर्मचारी ने दर्ज कराई है।

बंद था रविवार को क्लीनिक

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार 31 जनवरी की रात लगभग साढ़े आठ बजे 57/23 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी) की वारदात का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव नगर निवासी प्रहलाद चंदेल पिता स्वर्गीय भरोसीलाल चंदेल उम्र 31 साल ने दर्ज कराई है। चोरी की वारदात अरेरा कॉलोनी स्थित ई—3/196 में हुई थी। यहां डॉक्टर रचना गुप्ता (Dr Rachna Gupta) का क्लीनिक चलता है। जिसमें वह चार साल से नौकरी कर रहा है। प्रहलाद चंदेल (Prahlad Chandel) ने 28 जनवरी को क्लीनिक में ताला लगा दिया था। उसके बाद रविवार होने के चलते क्लीनिक नहीं खुला। अगले दिन वह पहुंचा तो क्लीनिक में सामान बिखरा था। वहीं दराज में रखे नकदी 20 हजार रूपए के अलावा नल की टोटियां गायब थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी से पहले युवती ने फांसी लगाई
Don`t copy text!