MP Horse Trading खबरों के बीच सतपुड़ा भवन में चोरों ने लगाई सेंध

Share

रिकॉर्ड रुम का दिनदहाड़े ताला टूटा, मशीन समेत लाखों रुपए का सामान चोरी

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश में राजनीतिक भूचाल की खबरें आ रही है। कांग्रेस पार्टी हार्स ट्रेडिंग (MP Horse Trading) का भाजपा पर आरोप लगा रही है। इसी बीच चोरों ने राजनीतिक घमासान का फायदा उठा लिया। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का है। घटना सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan Theft Case) की है जहां प्रदेश को चलाने वाले सारे मंत्री और अफसर बैठते हैं। यहां से चोर स्टोर रुम का दिनदहाड़े ताला तोड़कर माल (Madhya Pradesh Satpura Bhawan Theft Case) ले गए। इधर, रातीबड़, निशातपुरा इलाके में भी चोरी की वारदातें हुई है। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: दो वाहन चोरों से 6 वाहन पुलिस ने किए जब्त

जहांगीराबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि चोरी की वारदात 29 फरवरी से 3 मार्च के बीच हुई है। इसके बावजूद पुलिस को यह पता चल गया है कि वारदात दिनदहाड़े अंजाम दी गई है। चोरी की शिकायत सुरेश प्रसाद (Suresh Prasad) ने कराई है। वे शिवाजी नगर में सरकारी आवास में रहते हैं। वे संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा विभाग में पदस्थ है। विभाग का स्टोर रुम भारतीय स्टेट बैंक के नजदीक ही हैं। इस स्टोर रुम का ताला टूटा मिला। जिसमें उषा कंपनी के 8 सीलिंग फैन और कंप्यूटर के काम आने वाले 8 यूपीएससी बैटरी गायब मिली। यह सारा सामान काफी भारी भी है। इसलिए वारदात में एक से अधिक आरोपी होने की संभावना है। पुलिस ने मामला दर्ज करके मंत्रालय में लगे सुरक्षा कैमरों के फुटेज खंगालने शुरु कर दिए हैं। इधर, रातीबड़ पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम को बताया कि सतीश मारण की दुकान में देर रात सामान चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ हैं।

यह भी पढ़ें:   Campaign Against Sudkhor: सूद में लिए डेढ़ लाख की रकम, सिक्योरिटी के लिए दिए थे चैक

यह भी पढ़ें: सागर कॉलेज कार्मचारी के कमान में चोरी की वारदात

सतीश ने बताया कि उसकी फोटो कॉपी की दुकान है। शुक्रवार करीब 2:30 बजे दुकान के सामने रहने वाले का फोन आया की उसकी दुकान मेंं चोरी हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंचे सतीश ने देखा कि दुकान की शटर का ताला खुला हुआ है। चोर फोटो कॉपी मशीन, दो मोबाईल फोन, कार्बन के दो रोलर इसके अलावा अन्य सामान लेकर भाग गए। पहले उन्होंने खुद चोर का पता लगाने का प्रयास किया। इसके बाद वे रातीबढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे। उधर, निशातपुरा पुलिस ने बताया कि दीपक सिंह सौलंकी ने शादी समारोह में चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। वह पुरुषोत्तम नगर बजरिया इलाके में रहते हैं। उसकी बहन की शादी थी। जिसके लिए वह रसधाम शादी गार्डन करोंद में कार्यक्रम रखा हुआ था। मां स्टेज पर पीछे बैग रखकर फोटो खिचवाने चली गई थी। कुछ देर बाद जब उन्होंने देखा तो बैग नहीं मिला था। बैग में 2 मोबाईल फोन, सोने चांदी जेवरात समेत लाखों का माल था। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कई महीनों तक चोट के कारण उफ करके उठता—बैठता रहेगा जख्मी

 

Don`t copy text!