Bhopal Theft: भोपाल की एक कॉलोनी जहां रोज टूट रहे ताले जानिए राज

Share

शहर में बड़ा लुटेरों के साथ चोरों का भी आतंक, एक सप्ताह के भीतर 50 लाख का माल चोरी

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Bhopal News) की राजधानी भोपाल (Bhopal News) जिसको सारे जिलों में आदर्श माना जाता है उसकी हालत बहुत खराब चल रही है। लूट (Bhopal Theft) के साथ—साथ चोरी की वारदातें नहीं थम रही। अफसर अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, कोई सार्थक परिणाम (Bhopal Burglary Case) सामने नहीं आ रहा है। आलम यह है कि शहर की एक ही कॉलोनी में तीन दिन से लगातार चोरी हो रही है। थाना अफसरों को भी इस बात की सुध नहीं हैं। यकीन नहीं हो रहा है तो हमारे पास इसके बकायदा प्रमाण भी है। लगातार तीन दिन से एक (Bhopal Crime Follow Up) ही कॉलोनी में चोरी की घटनाएं। जिसकी बकायदा थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगभग साढ़े पांच हजार अफसर औरपुलिस जवान तैनात हैं। यह आम जनता की सुरक्षा के लिए हैं। लेकिन, मैदानी हकीकत दूसरी है। पुलिस को रसूखदारों की चिंता ज्यादा है। उसके लिए आम आदमी का स्थान नहीं हैं। होता तो भोपाल के कोलार थाने में ऐसा नहीं होता। इस थाना क्षेत्र में कृष्णा कैम्पस नाम से कॉलोनी है। यहां पिछले तीन दिन में चोरी की तीन वारदातें हो गई है। तीनों वारदातों में करीब चार लाख रुपए का माल जा चुका है। एक चोरी की शिकायत अनिल नाहर पिता आरसी नाहर उम्र 60 साल ने की है। नाहर की गुडशेफर्ड कॉलोनी में  घड़ियों की दुकान है। उनके बेटे अर्पित नाहर की शादी बिलासपुर में होनी थी। इसलिए वह पूरे परिवार के साथ 16 जनवरी को घर में ताला लगाकर निकल गए थे। उसके पड़ोसी का 19 जनवरी की शाम 6 बजे फोन आया की उसके घर के ताले टूटे पड़े है। घर में देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा पड़ा था। चैक करने पर पता चला की उनके घर से सोने के टॉप्स, चार अंगुठी, झुमकी, चांदी का कड़ा पायल बिछिया समेत करीब एक लाख रुपए का माल ले गए।
कोलार इलाके के इस कैम्पस में हुई यह तीसरी वारदात है। इससे पहले रविवार को अशोक कुमार प्रजापती के घर पर चोरों ने धावा बोला था। प्रजापति एक फार्मा कंपनी में रीजनल मैनेजर हैं। प्रजापति कंपनी के काम से अहमदाबाद गए थे। पत्नी ग्वालियर गई थी। इसी तरह दूसरी वारदात ममता यादव के घर हुई थी। यहां से भी चोर सोने—चांदी के जेवर—नकदी समेत हजारों रुपए का माल ले गए थे। इन तीनों घटनाओं में पुलिस के पास एक ही जवाब है कि जांच चल रही है। हालांकि यह जांच कितनी गंभीरता से की जा रही है यह ताजा चोरी के मामलों से उजागर हो रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Traffic Cop: एसआई पर हमले की घटना से डीआईजी ने लिया सबक

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!