Bhopal News: किसान के घर चोरी की वारदात 

Share

Bhopal News: पहली मंजिल पर सो रहे किसान को नहीं लगी भनक, हजारों रुपए का माल समेटकर फरार हो गए चोर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। किसान के सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के वक्त पीड़ित किसान मकान की पहली मंजिल में बने कमरे में ही सो रहा था। उसे घर के भीतर घुसे चोरों के आने—जाने की भनक भी नहीं लगी।

इसलिए घर पर था अकेला

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 28—29 अप्रैल की दरमियानी रात को हुई थी। जिसकी एफआईआर 284/24 पुलिस ने 2 मई को दर्ज की है। शिकायत फूल सिंह (Phool Singh) पिता मान सिंह जाटव उम्र 60 साल ने दर्ज कराई है। वह बैरागढ़ गांव में रहता है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ज्योति बाई जाटव(Jyoti Bai Jatav)  भोपाल में एक शादी में चली गई थी। इसलिए वह घर पर अकेला था। वह रात को खाना खाकर सोने चला गया था। चोरों ने घर में लोहे की अलमारी के भीतर रखे सामान को चैक किया। जिसके बाद चांदी की करधौनी, कड़ी, सोने की अंगूठी, दो जोड़ी पायल और 15 हजार रुपए नकद ले गए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 60 हजार रुपए बताई है। इसके बाद उसने चोरी होने की जानकारी बेटे को दी जिसके साथ वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Police Commissioner System: अपने क्षेत्र के पुलिस अफसरों को सरल तरीके से ऐसे पहचाने
Don`t copy text!