Bhopal News: दो घंटे के भीतर दिनदहाड़े घर को चोरों ने कर दिया पूरा साफ 

Share

Bhopal News: मोबाइल दुकान चलाने वाले कारोबारी के सूने मकान को बनाया निशाना, सोने—चांदी के जेवरात और नकदी बटोर ले गए चोर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मोबाइल दुकान के मालिक का घर चोरों ने दो घंटे के भीतर साफ कर दिया। इस वारदात को दिनदहाड़े चोरों ने अंजाम दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की। चोर चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद घर में रखे सोने—चांदी के जेवरात और नगदी ले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मुखबिर तंत्र की मदद ले रही पुलिस

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत सौरभ सिंह राजपूत (Saurabh Singh Rajput) पिता चंदन सिंह राजपूत उम्र 30 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह गोविंदपुरा स्थित बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) में रहता है। सौरभ राजपूत की मोबाइल की दुकान है। पुलिस ने बताया कि सौरभ राजपूत घर में ताला लगाकर 15 जुलाई की सुबह ग्यारह बजे विजय मार्केट (Vijay Market) गए थे। वहां से लगभग दो घंटे बाद करीब दोपहर एक बजे वापस घर पहुंचे। उन्हें मकान का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। घर में रखे सोने—चांदी के जेवरात और नगद 55 हजार रूपए उन्हें नहीं मिले। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत अभी नहीं बताई है। मामले की जांच एएसआई परमानंद शाक्य (ASI Parmanand Shakya) कर रहे हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में प्रकरण 490/24 दर्ज कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मारपीट के बाद एफआईआर, फिर केस वापस लेने थाने पहुंचे
Don`t copy text!