Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात समेत नकदी बटोर ले गए चोर, एफआईआर में हुई देरी की वजह नहीं हुई साफ
भोपाल। वृद्धा के सूने मकान से चोर नकदी और जेवरात ले गए। यह वारदात लगभग एक पखवाड़े पहले हुई थी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर (TT Nagar) इलाके की है। जिसमें अब पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति के साथ—साथ एफआईआर में हुई देरी की वजहों का कोई खुलासा नहीं किया है।
पति की दी हुई थी निशानी
पुलिस ने 446/23 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) 28 जुलाई को दर्ज किया है। शिकायत रंजना भोयर (Ranjna Bhoyar) पति स्वर्गीय मोतीराम भोयर उम्र 65 साल ने दर्ज कराई। वह बाणगंगा स्थित महात्मा गांधी स्कूल के पास शेखर आटा चक्की (Shekhar Aata Chakki) के नजदीक रहती है। रंजना भोयर के साथ घर पर उसकी बेटी और उसकी नौ महीने की बेटी भी रहती है। वारदात 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच हुई थी। उसने बताया कि वह 2 जुलाई को ताला लगाकर बिजली का बिल जमा करने गई थी। इसके बाद 9 जुलाई को अपना चश्मा बनाने गई थी। इन्हीं दो दिनों में उसने मकान सूना छोड़ा था। उसे 9 जुलाई को बक्सा टूटा मिला था। जिसमें सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने के कान के टॉप्स, चांदी की पायल नहीं थी। यह सभी सामान उसको शादी के बाद पति की तरफ से मिली थी। लेकिन, पति के निधन के बाद वह उन्हें नहीं पहनती थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।