Bhopal News: ताला तोड़कर हुई चोरी पर पुलिस ने इस धारा को इन कारणों से नहीं लगाया
भोपाल। भोपाल (Bhopal News) के देहात क्षेत्र में स्थित खजूरी सड़क इलाके में एक मकान में चोरी की वारदात (Bhopal Theft News) हुई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले को सादा चोरी बना दिया हैं। कारण पूछने पर जो पुलिस ने तर्क दिए हैं वह काफी चौका देने वाले हैं। इसके अलावा तलैया और कोहेफिजा में भी चोरी की वारदात हुई हैं।
बस में सफर के दौरान चोरी गया मोबाइल
खजूरी सड़क थाना पुलिस के अनुसार 09 दिसंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे 17/22 धारा 380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत गजेन्द्र कुमार कुम्हारे (Gajendra Kumhare) ने दर्ज कराई है। घटना के वक्त वे साप्ताहिक हाट गए हुए थे। मकान से चांदी की मूर्ति, नकदी 20 हजार, रजिस्ट्रेशन कार्ड चोरी गया है। चोर मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे। जब धारा 454 अथवा 457 नहीं लगाने पर सवाल पूछा गया तो एसआई जय प्रकाश सिंह (SI Jai Prakash Singh) ने बताया कि शाम 5 से 7 बजे के बीच जब वारदात होती है तब यह धारा नहीं लगाई जाती है। इसके अलावा तलैया थाना पुलिस ने मोहम्मद इल्यास कुरैशी की शिकायत पर धारा 457 चोरी के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह कोहेफिजा थाना पुलिस ने सैयद फैजल अहमद की शिकायत पर मोबाइल चोरी होने का प्रकरण दर्ज किया। यह मोबाइल बस में सफर के दौरान चोरी गया था।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।