Bhopal News: अलग—अलग स्थानों पर तीन व्यक्तियों ने की आत्महत्या

Share

Bhopal News: गजनी फिल्म में आमिर खान को जो थी बीमारी उससे ग्रसित एक व्यक्ति ने अत्याधिक मात्रा में शराब पीने के बाद जहर पिया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान एक युवक समेत तीन व्यक्तियों ने आत्महत्या कर ली। हालांकि एक मामले में पुलिस आत्महत्या का प्रकरण नहीं मान रही। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News)  शहर के स्टेशन बजरिया, छोला मंदिर और गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। तीनों ही मामलों में कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं। हालांकि एक प्रकरण में गजनी फिल्म की बीमारी से मेल खाते रोग के कारण एक व्यक्ति की जान गई है।

पेट की बीमारी से रहते थे परेशान

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार 8 जून की रात लगभग पौने बारह बजे थाने में सुमित ठाकुर (Sumit Thakur) ने अपने पिता की मौत की सूचना दी थी। उसके पिता चंचल सिंह ठाकुर (Chanchal Singh Thakur) पिता हरभजन सिंह ठाकुर उम्र 45 साल की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। उन्होंने भानपुर ब्रिज पर चढ़ने के बाद पुल के रखरखाव के लिए आने—जाने वाली सीढ़ी पर चढ़कर रस्सी से फांसी लगाई थी। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 22/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। चंचल सिंह ठाकुर ड्रायवरी का काम करते थे। उन्हें शराब पीने की लत थी। जिस कारण उन्हें पेट में भी तकलीफ रहती थी। पुलिस को उनके पास से गुरुवार को डॉक्टर को दिखाया गया पर्चा भी मिला है। मामले की जांच एसआई एसके द्विवेदी (SI SK Diwedi) कर रहे हैं। इसी तरह आत्महत्या की दूसरी घटना स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र में हुई। इस घटना की सूचना 8 जून की रात लगभग दस बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर कुलदीप नंदा ने दी थी।

किडनी ट्रांसप्लांट के बावजूद पीते थे शराब

Bhopal News
स्टेशन बजरिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) पुलिस मर्ग 13/23 दर्ज कर मामले (Bhopal News) की जांच कर रही है। शव की पहचान संदीप कुशवाहा (Sandeep Kushwaha) पिता जमुना प्रसाद कुशवाहा उम्र 18 साल के रूप में हुई। वह चांदबड़ (Chandbad) इलाके में रहता था। संदीप कुशवाहा प्रायवेट नौकरी करता था। उसके पिता का देहांत हो चुका है। वह तीन भाई है। उसने पंखे पर चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या की ठोस वजह पता नहीं चली है। इधर, गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना क्षेत्र स्थित संजीव नगर (Sanjeev Nagar) के पास रहने वाले प्रदीप जोहरी (Pradeep Johri) पिता जीएस जोहरी उम्र 57 साल की मौत हो गई। उन्हें बेटा हरीश जोहरी (Harish Johri) अस्पताल लेकर पहुंचा था। गांधी नगर थाना पुलिस को जांच में पता चला है कि प्रदीप जोहरी की अब्बास नगर (Abbas Nagar) में दुकान है। उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी। वह अत्याधिक मात्रा में शराब का सेवन भी करते थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर भिड़े दो परिवार

इस कारण प्रकरण को खुदकुशी नहीं मान रही पुलिस

प्रदीप जोहरी की मौत के मामले में गांधी नगर पुलिस मर्ग 29/23 दर्ज कर जांच कर रही है। जांच हवलदार रामभरत सुमन (HC Rambharat Suman) कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि प्रदीप जोहरी को भूलने की बीमारी थी। यह हर समय नहीं होती थी। वह एक बार जब दौरा आता था तब ऐसा हुोता था। उन्होंने घटना के वक्त शराब पी ली थी। उसी दौरान कुछ दवा का उन्होंने सेवन कर लिया। वह दवा उनके शरीर में जाकर जहरीली हो गई। जनहित में संदेश: नशे का सेवन मानसिक अवसाद को बढ़ाता है। इससे बचने का प्रयास करें। यदि आपको उसके लिए सहायता की आवश्यकता है तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!