Bhopal News: गजनी फिल्म में आमिर खान को जो थी बीमारी उससे ग्रसित एक व्यक्ति ने अत्याधिक मात्रा में शराब पीने के बाद जहर पिया
भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान एक युवक समेत तीन व्यक्तियों ने आत्महत्या कर ली। हालांकि एक मामले में पुलिस आत्महत्या का प्रकरण नहीं मान रही। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया, छोला मंदिर और गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। तीनों ही मामलों में कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं। हालांकि एक प्रकरण में गजनी फिल्म की बीमारी से मेल खाते रोग के कारण एक व्यक्ति की जान गई है।
पेट की बीमारी से रहते थे परेशान
किडनी ट्रांसप्लांट के बावजूद पीते थे शराब
स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) पुलिस मर्ग 13/23 दर्ज कर मामले (Bhopal News) की जांच कर रही है। शव की पहचान संदीप कुशवाहा (Sandeep Kushwaha) पिता जमुना प्रसाद कुशवाहा उम्र 18 साल के रूप में हुई। वह चांदबड़ (Chandbad) इलाके में रहता था। संदीप कुशवाहा प्रायवेट नौकरी करता था। उसके पिता का देहांत हो चुका है। वह तीन भाई है। उसने पंखे पर चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या की ठोस वजह पता नहीं चली है। इधर, गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना क्षेत्र स्थित संजीव नगर (Sanjeev Nagar) के पास रहने वाले प्रदीप जोहरी (Pradeep Johri) पिता जीएस जोहरी उम्र 57 साल की मौत हो गई। उन्हें बेटा हरीश जोहरी (Harish Johri) अस्पताल लेकर पहुंचा था। गांधी नगर थाना पुलिस को जांच में पता चला है कि प्रदीप जोहरी की अब्बास नगर (Abbas Nagar) में दुकान है। उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी। वह अत्याधिक मात्रा में शराब का सेवन भी करते थे।
इस कारण प्रकरण को खुदकुशी नहीं मान रही पुलिस
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।