Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत अन्य सामान गायब, संपत्ति की कीमतों का पुलिस ने नहीं किया खुलासा
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सिटी (Bhopal News) में सूने मकानों में चोरी की वारदातें थमने (Bhopal Theft Case) का नाम नहीं ले रही है। एक स्थान से चोरी सोने—चांदी के जेवरात नगदी चोर बटोर ले गए है। वहीं दूसरे स्थान से घर में लगे नलोें की टोटियां, मशीन अन्य सामान चोरी गया। दोनों वारदात अशोका गार्डन और बागसेवनिया इलाके की है। वहीं शाहजहांनाबाद में भी चोरी की वारदात हुई है।
जेवरात की कीमत बताने से डर रही पुलिस
अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 6 मार्च की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे 158/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) की मामला दर्ज हुआ है। शिकायत भगवान दास सोनी पिता कालका प्रसाद सोनी उम्र 53 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी राज ज्वेलर्स नाम से मोहल्लेे में ही दुकान है। भगवान दास सोनी (Bhagwan Das Soni) परिवार के साथ 4 मार्च को बनखेड़ी होशंगाबाद साढ़ू भाई कमल सोनी के घर गए थे। वहां से लौटकर आए तो मकान का ताला टूटा मिला। जहां से सोने—चांदी के जेवर, नगदी गायब मिले। थी। इधर, शाहजहांनाबाद स्थित रिंज रोड़ ईदगाह हिल्स के एक मकान में चोरी हुई है। जिसकी शिकायत शालीमार आपर्टमेंट निवासी यूसुफ अली (Yousuf Ali) पिता मंसूर अली उम्र 29 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जहां घटना हुई वहां सास—ससुर रहते हैं। वे काम से मुंबई थे। वहां से लौटने के बाद घटना का पता चला था। युसूफ अली ने बताया कि चैक करने के बाद संपत्ति का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने 150/22 चोरी का मामला दर्ज किया है। उधर, बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित अरविंद विहार निवासी संजय कुमार के मकान में चोरी हुई है। मकान से चोरी गई संपत्ति में मशीन, नलों की टोटियां अन्य सामान है। सामान की कीमत पुलिस ने 15 हजार रूपए बताई है। बागसेविनया पुलिस 173/22 प्रकरण दर्ज किया है।
नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।