Bhopal News: वापस लौटा तो पूरा घर चोरों ने कर दिया खाली, स्कूल में भी हुई चोरी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोलार इलाके से मिल रही है। यहां एक गरीब परिवार जो लॉक डाउन में कारोबार ठप्प होने पर गांव चला गया था उसके मकान से पूरा माल चोर बटोर ले गए। चोरी गई संपत्ति काफी कम पुलिस ने दर्ज की है। इधर, लॉक डाउन खुलने के बाद सरकारी स्कूल से भी सामान चोरी चला गया है।
परिवार पर संकट आया
कोलार थाना पुलिस के अनुसार 28 जून की रात लगभग 11 बजे धारा 457/380 का केस दर्ज किया गया है। घटना कान्हाकुंज में स्थित संजीव कुमार पिता मनीराम उम्र 27 साल के घर हुई है। वह फुल्की का ठेला लगाता है। संजीव कुमार (Sanjiv Kumar) लॉक डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के जालौन में गांव चला गया था। वहां से आने पर मकान का ताला टूटा मिला। मकान से चोर टीवी, झुमकी, अंगूठी चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 22 हजार रुपए बताई है। इसी तरह शाहजहांनाबाद थाने मेें किरण पुरोहित (Kiran Purohit) पति राजेश पुरोहित उम्र 50 साल ने चोरी का केस दर्ज कराया है। चोरी की वारदात स्कूल में हुई है। स्कूल से पंखे, मोटर, टीन की चादर समेत अन्य सामान चोरी चले गए हैं।
पीड़ित परिवार से बिल मांगे
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 28 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे धारा 454/380 का केस दर्ज किया गया है। घटना सिंघई कार्नर बीडीए कॉलोनी की है। शिकायत प्रकाश जैन (Prakash Jain) ने दर्ज कराई है। वे भूमि विकास बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी है। आरोपी मकान से सोने—चांदी के जेवरात समेेत हजारों रुपए का माल ले गए है। घटना के वक्त वे पत्नी का चैकअप कराने शहर से बाहर गए थे। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत का खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार जेवरात के बिल पेश नहीं कर सका है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।