Bhopal News: सुपर बाजार के शटर का ताला चोरों ने तोड़ा

Share

Bhopal News: काजू बादाम के पैकेट सहित अन्य किराना सामान बटोर ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। चोरों ने सुपर बाजार के लगे शटर के ताले चटका दिए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। यहां से चोर कीमती काजू—बादाम समेत अन्य खाद्य सामग्री बटोर ले गए हैं। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। जिसके आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

दूसरी दुकानों के फुटेज पर टिकी जांच

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार जांच एसआई ​विजय सिंह (SI Vijay Singh) कर रहे हैं। घटना सुरेंद्र लैंडमार्क स्थित किराने की दुकान में हुई है। यह दुकान सुपर बाज़ार (Super Bazar) की तरह बनाई गई है। जिसमें रखे काजू, बादाम, बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्री चोर ले गए। दुकान के संचालक 42 वर्षीय नर्मदा प्रसाद (Narmada Prasad) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे रतनपुर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह 21 फरवरी की रात करीब दस बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगली सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा मिला। पुलिस ने 59/24 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना चाहे तो पता चला कि चोर उसे भी अपने साथ ले गए। दूसरे दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदेहियों का पता लगाया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Transfer Posting Scam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: महिला समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!