Bhopal News: लोहे का सामान बटोर ले गए चोर

Share

Bhopal News: थाने पहुंचकर इंकम टैक्स डिपार्टमेंट में तैनात सब इंस्पेक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। निर्माणाधीन मकान से चोर लोहे का सामान बटोर ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया इलाके की है। जिसमें पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मुकदमा आयकर विभाग में तैनात एक एसआई की शिकायत पर दर्ज किया है।

यह भी रखा हुआ था सामान

बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 27 मार्च की रात 11 बजे से 28 मार्च की सुबह के बीच अंजाम दी गई। जिसकी शिकायत थाने में अजय सिंह ठाकुर (Ajay Singh Thakur) पिता गोविंद सिंह ठाकुर उम्र 30 साल ने दर्ज कराई। वे अरण्य इंक्लेव में रहते हैं। इस कॉलोनी में अधिकांश कर्मचारी वन विभाग के हैं। इसलिए फॉरेस्ट कॉलोनी नाम से भी यह पहचानी जाती है। अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके मकान के पीछे ही प्लॉट पर मकान का काम चल रहा है। जिसकेे लिए उन्होंने रेत, गिट्टी, सीमेंट और लोहे का सामान रखा था। उसमें से करीब 14 हजार रूपए कीमत का लोहा चोरी कर ले गए। पुलिलस ने बयानों के आधार पर 175/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Bribe News: वन विभाग के दो अफसर हुए ट्रैप 
Don`t copy text!